है
अब ये दिल उदास सा रहता है,
मेरे अपनो से बात करने के लिए
मेरे पास वक़्त नहीं होता है।-
जब उसका मैसेज आता है तो दिल से खुशी होती है,
जब भी उसका मैसेज आता है तो दिल से खुशी होती है।
जब भी मैं उसे कॉल करता हूँ वो बिजी होती है।।
-
दुनिया बहुत बड़ी है इसपे राज करूँगा
बड़े होके यही दुनिया सिमट के रह जाती है
बस सुबह के 09 बजे से शाम के 06 बजे में ।।-
बिजी ही क्यों ना हो इंसान , कुछ नही कहना पड़ता है ....
यार बात करने के लिए सब करना पड़ता है...
उल्फत - ए - मोहब्बत चाहत की रंगत में .....
ऐसी हालात में भी मुस्कुराना पड़ता है !!!!
-
मौका मिला तो, हम तुमसे दूर जरूर जाएंगे,
अभी मोहब्बत में बिजी हूँ, हमें कोई दूर नहीं कर सकता..!-
लाइफ में दो लोगों से
हमेशा दूर रहना,
1️⃣ Busy
2️⃣ Ghamandi
क्यूंकि बिजी मर्ज़ी से
बात करेगा ,
और घमंडी मतलब से
याद करेगा।
-
मैं तो अपने आप में ही बिजी हूँ ,
और वो बता रहे हैं कि, मैं उनके लिए निजी हूँ ..!-
चाहे सारी दुनिया से बात कर लूं,
खुद को बिजी कर लूं,
पर तुम्हारी याद फिर भी आ जाती हैं।-
क्यों हमारी धड़कनो के साथ खेल जाते हो...
दो मिनट के लिये online आते हो, और फिर कितना इंतज़ार कराते हो...
-
छोटी सी दुनियां में क्यो सिमट गए लोग।
अपनों से दूर क्यो इतना हो गए है लोग
सब कहते हैं समय नहीं,हम बिजी रहते है
सच कहा जाएँ तो एकाकी हो गए हैं लोग।
-