कोई क्या समझेगा..मेरे बर्दास्त करने का अंदाजा..
मैंने मरने जैसा वक्त... जिंदा रह कर गुजारा हैं !!!!!-
Ankita Rajput
(Ankita ✍)
10 Followers · 12 Following
I like writing and listening music.
Joined 12 December 2020
31 MAY 2023 AT 16:05
27 MAY 2023 AT 22:31
कहने को बहुत कुछ हैं पर सुनने वाला कोई अपना नहीं
रोने के लिए बहुत आँसू है पर पोछने वाला कोई अपना नहीं।-
7 FEB 2023 AT 21:22
गुलाब देना और लेना इश्क नहीं होता।
गुलाब की तरह अपने प्यार को रखना इश्क होता हैं।
Happy rose day 🌹
-
14 DEC 2022 AT 20:48
तुम मुझे बेवकूफ़ समझो, तो ये तुम्हारी गलती नहीं,
हमने तुम्हें मौका ही कहां दिया, अपनी समझदारी दिखाने का।-
1 OCT 2022 AT 9:11
प्यार कुछ नहीं होता,
जो कहता है मुझे प्यार है तुमसे,
वो प्यार नहीं,उस प्यार में छुपा,
उसका मतलब होता है।-
1 OCT 2022 AT 8:57
सच हैं कि यहाँ किसी का साथ कोई नहीं देता
जो देता है उसका भी अपना मतलब होता है।-
1 OCT 2022 AT 8:53
यू ही नहीं चलता कोई किसी के साथ
एक मतलब बांधे है आदमी को आदमी के साथ।-
25 AUG 2022 AT 11:12
कुछ किस्से जिंदगी भर याद रहते हैं
बस वो जिंदगी का हिस्सा नहीं रहते।-