QUOTES ON #बारिशें

#बारिशें quotes

Trending | Latest
17 MAY 2019 AT 17:21

उदास लड़की की संगत में
खुद को खराब न कर,
बारिशों में बहुत रोती हैं
अक्सर चुपचाप सी

#nivia

-


16 APR 2019 AT 20:20

आज फिर बादल छाया है,
संग घटाए लाया है,
बिनमौसम बरसने आया है,
गर्मी में ठंडी फुहार लाया है।

-


26 AUG 2020 AT 18:58

सुना है तुम्हारे शहर में हवाएं भी
ख़ामोश रहती हैं

तुम छत पर तो जाया करो बारिशें
भी आया करेंगी❤

-


31 JUL 2019 AT 21:31

सुनो,
होती नहीं बारिश अब मेरे शहर में,
तुमने शहर आना छोड़ दिया क्या?

-



_____
बैठो तुम कभी पास हम अपनी तकलीफ़ बताएंगे
तुम गौर से सब सुनना
हम खामोशी से सब समझाएंगे।।✍️
_____

-


5 JUL 2022 AT 17:42

बारिश....☔💙

-


10 SEP 2021 AT 9:36

गलतियां हुई, सामने साजिशें नही आई
खूब गरजे बादल मगर बारिशें नही आई,

फकत एक अच्छी बात रही मोहब्बत मे
वो मुझसे मिलने कभी देरी से नही आई।

-


3 OCT 2021 AT 19:33

एक दिन इन बारिशों
की तरह अनायास,
अचानक ही
तुम लौट आओगे,
जैसे ये बारिश की बूंदें
स्पर्श कर रही है
मेरे चेहरे को
वैसे ही तुम स्पर्श
करोगे मेरे मन को,
झंकृत कर दोगे मन
का हर कोना ,
किसी सितार की
तरह, और
खिल उठुंगी मैं किसी
स्वर्णिम पुष्प
की भाँति...!!!
-©साहिबा✍🏻

-



रसोई...


((अनुशीर्षक 👇👇))....

-


23 JUL 2020 AT 10:22

बहुत तकलीफ होती है कि मैं रोज याद आता हूँ
यार तुम जाओ आज मैं सबकुछ भूल जाता हूँ

यादों के मंजर से निकलो तुम सब छोड़ छाड़कर
अब जला कर यादों को मैं सबकुछ भूल जाता हूँ

एक वादा और दी थी जो तुमने वो सारी कसमें
कुछ मेरे अहसास आज मैं सबकुछ भूल जाता हूँ

तुम मेरे पलकों के आंगन में घर घर खेली हो तो
वो साथ वो बात आज मैं सबकुछ भुल जाता हूँ

मैं इंसान हूँ तो लिखा किस्मत का कैसे मिटाऊँ
यार तुम जाओ आज मैं सबकुछ भूल जाता हूँ

अगर कुछ रह गया तुम्हारा तो बाद में लौटा दूँगा
कपिल तुम जाओ आज मैं सबकुछ भूल जाता हूँ

-