नहीं आता अब मुझे माफ़ करना
अब जो मेरे साथ जैसी करेगा वैसी सुनने की
हिम्मत रखना।।✍️
_____-
एक परछाई के ✍️
Married🧿👩❤️👨
Mommy 👶🧿
"बच्चा सो गया तुम भी सो जाओ"
अरे...
अगर बच्चा सो गया
इसका मतलब ये नहीं हमें भी सोना होता है
हम बच्चे को सुला कर
कुछ समय खुद के साथ जीना चाहते है
वो समय
जो पीछे कहीं छूट गया है।।✍️-
अब वक्त कुछ ऐसा है
जहां मैं कभी अकेले होकर भी अकेली नहीं होती।।✍️
_____-
सुलझने को तो सुलझ सकते थे
हमारे रिश्ते के धागे
पर...
गांठें खुलने की बजाय उन्होंने
धागे तोड़ना जरुरी समझा।।✍️
____-
सुना था
लोग झगड़ों में निवाले
तक गिनवा देते है
पर...
आजकल तो लोग झगड़ों में
चाकू तक चला देते है।।✍️
_____-
दिल से कमजोर होना चलेगा
पर दिमाग से नहीं
क्योंकि...
आजकल जमाना दिमाग से चलता है
दिल से नहीं।।✍️-
हां भाभी
घर को पूरी तरह व्यवस्थित रखती है
पर फिर भी...
मुझे वो घर बड़ा याद आता है
जब मायके को मैं व्यवस्थित रखती थी।।✍️
_____-
मायका भी जब तक ज्यादा अच्छा
लगता था
जब मैं यहां बेटी बनकर
रहती थी
मेहमान बनकर मायके आना भी
बोझ सा लगता है।।✍️-
सुनो...
तुम समझ नहीं पाए मुझे
वहां से कभी
जहां से मैंने तुम्हें अक्सर समझाने
की कोशिश की।।✍️
_____-