QUOTES ON #बातूनी

#बातूनी quotes

Trending | Latest
26 FEB 2020 AT 23:01

वो और उसकी आँखें
बातूनी बहुत हैं

-


1 JUL 2020 AT 7:49

मै चुप नही बैठना चाहती ,
मेरी खामेसी बहुत बातूनी हैं ...

-


13 JUN 2020 AT 23:49

तुम कहोगे .. मैं सुन लूँगी
नहीं कहोगे
जान लूँगी .. मान लूँगी .. प्रेम है
मत कहो ! कि तुम्हारी आँखें बहुत बातूनी है

-


8 JUN 2019 AT 8:42

मस्ती में रहता हूं,
गलत बात ना कहता हूं।
मन में जो कुछ भी आता है,
मैं तो वो बक देता हूं।

-


10 JUN 2018 AT 11:51

भरोसा करते रह गये किसी के अपने होने का
हंसते मुस्कुराते वो धीरे धीरे मुझे छल गया
बातूनी के बातूनी रह गये हम
और वो बड़ी बड़ी बातें कर के निकल गया...shree💕

-


8 JUN 2019 AT 20:56

सुन जरा
ये मेरे हर्फ पे छाई कुछ खामोशी है
मैं चुप हूं पर बातूनी मेरी खामोशी है ।।

-


11 JAN 2018 AT 4:34

कहते हैं वो, हो तुम कितनी बातूनी!
माना के होती होगी उन्हें ज़रा परेशानी!
पर न भूले कहीं वो ये के जब कभी,
हमेशा के लिए ये जुबाँ बंद हो जाएंगी,
इन्हीं बातों को जान उनकी तरस जाएंगी!
न सुन पाएं हमें तो फिर यादें भी तड़पाएंगी!

-


15 APR AT 21:11

मैं उच्छृंखल हूँ ,
मैं चंचल स्वभाव की हूँ ,
मैं बातूनी हूँ ,
मैं विवादों से घिर जाती हूँ ,
हर कोई मुझे गलत समझता है,
कभी कोई मेरे दिल को पढ़ने की
कोशिश नहीं करता,
मैं बहिष्कृत हूँ!

-


6 JUN 2020 AT 16:28

चुप हो जाती है जब कोई बातूनी लड़की
तो चुप कराने वाले भी नहीं सह पाते उसकी खामोशी

-


8 JUL 2020 AT 23:29

बात करने के लिए कोई बात नहीं..
कहां गई तुम्हारी बातूनी बातें....

-