वो और उसकी आँखें
बातूनी बहुत हैं-
तुम कहोगे .. मैं सुन लूँगी
नहीं कहोगे
जान लूँगी .. मान लूँगी .. प्रेम है
मत कहो ! कि तुम्हारी आँखें बहुत बातूनी है-
मस्ती में रहता हूं,
गलत बात ना कहता हूं।
मन में जो कुछ भी आता है,
मैं तो वो बक देता हूं।-
भरोसा करते रह गये किसी के अपने होने का
हंसते मुस्कुराते वो धीरे धीरे मुझे छल गया
बातूनी के बातूनी रह गये हम
और वो बड़ी बड़ी बातें कर के निकल गया...shree💕-
सुन जरा
ये मेरे हर्फ पे छाई कुछ खामोशी है
मैं चुप हूं पर बातूनी मेरी खामोशी है ।।
-
कहते हैं वो, हो तुम कितनी बातूनी!
माना के होती होगी उन्हें ज़रा परेशानी!
पर न भूले कहीं वो ये के जब कभी,
हमेशा के लिए ये जुबाँ बंद हो जाएंगी,
इन्हीं बातों को जान उनकी तरस जाएंगी!
न सुन पाएं हमें तो फिर यादें भी तड़पाएंगी!
-
मैं उच्छृंखल हूँ ,
मैं चंचल स्वभाव की हूँ ,
मैं बातूनी हूँ ,
मैं विवादों से घिर जाती हूँ ,
हर कोई मुझे गलत समझता है,
कभी कोई मेरे दिल को पढ़ने की
कोशिश नहीं करता,
मैं बहिष्कृत हूँ!-
चुप हो जाती है जब कोई बातूनी लड़की
तो चुप कराने वाले भी नहीं सह पाते उसकी खामोशी-