QUOTES ON #बाँसुरी

#बाँसुरी quotes

Trending | Latest

राधिका प्यारी प्रेम की मारी।
लगे नहीं मन कृष्ण बिन।।

सुध-बुध खोई बाँवरी होई।
साज़ अधूरे उन साँवरे बिन।।

ढाई आखर के प्रेम पठाये।
पर पढ़े न जाये बाँसुरी बिन।।

-


20 APR 2021 AT 12:57

जब रोम जल रहा था, तब नीरो बाँसुरी बजा रहा था

( यह मुहावरा उस व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है जो महत्वपूर्ण पद पर होते हुए भी आपातकालीन स्थिति में अपने लोगो को बचाने के लिए कोई कार्यवाही न करे )

-


3 MAY 2021 AT 9:51

-


23 AUG 2019 AT 0:16

कान्हा...
काहे बैरन हुई तोर बाँसुरी,
बस आपी करै बतियाँ,
ओ कान्हा....
काहे बैरन हुई तोर बाँसुरी |

साँझ की छब साँवरी,
जब साँझ लिपटावै,
लज्जा करै बावरी,
ओ कान्हा.........
काहे बैरन हुई तोर बाँसुरी |

-


11 DEC 2021 AT 12:02

जो हैं करीब उनको बराबरी मे रखूँ
फिसल गए तो उनको डायरी मे रखूँ,

न जगह न कोना कोई महफूज यहाँ
बेहतर है ये मै तुझको शाइरी मे रखूँ,

मुझसे पहले तुझको मिले तेरे जैसा
मै तेरे लिए खुद को आखिरी में रखूँ,

न हासिल है कृष्ण के जैसे महारत
तुझे पाने की धुन को बाँसुरी मे रखूँ,

शिकायतें है ज्यादा और कुछ नही
मेरी चले तो इश्क को बिमारी मे रखूँ।

-



मेरे मन के मंदिर की आरती बन जाओ
मेरे दिल के सागर तुम मोती बन जाओ ।

मेरे भावों की अभिव्यक्ति तुम बन जाओ
मेरे दिल के अहसासों की प्रेरणा बन जाओ ।

मेरे दिल के रथ के तुम अब सारथी बन जाओ
मेरी बाँसुरी की बजती हुई प्यारी धुन बन जाओ ।

-


9 OCT 2020 AT 20:23

गूँज भी तुम,
स्वर भी तुम,
मैं तो एक बेजान बाँसुरी
एक साँस दो तुम
तो गुनगुना उठूँ मैं...!!

-



मोहब्बत के सबक कहाँ सीखे जातें है
इसमें तो राधा कृष्ण बहुत याद आते है ।

बाँसुरी बजाकर जब हम तुम्हें बुलाते है
मोहब्बत का हर रंग हम आपमें पातें है ।

-


22 MAR 2019 AT 17:28

कृष्ण की वो प्रेम बाँसुरी, कानों से हृदयन तक लिपटे,
इक बिरज की होरी मनाई, भीतर तक होरी जा सिमटे।

-


6 JUN 2020 AT 7:03

राधा मेरी बाँसुरी तेरी राह तके दिन-रैन
अधरो से छू ले इसे तो मिल जाए इसे चैन

नाम तेरा ही लेती है सुन ले करुण पुकार
स्वरों से सजा कर इसे कर दे तू उद्धार

-