बहनो का रिश्ता होता
बड़ा ही प्यारा बड़ा ही न्यारा,
सुख-दुख में सहज ही बन जाती
वो एक-दूसरे का सहारा।
तेरा मेरा कहकर कभी लड़ती
तो कभी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ती,
कभी प्यार भरी बरसात करती,
अपनी पसंदीदा चीजें भी शेयर करती।
छोटी होती बड़ी ही नटखट ,
दादी के जैसे करती रहती खटपट ।
बड़ी लगती ऐसी
मां की परछाई हो जैसे ,
बचाने छोटी को डांट से सबकी
जतन करती कैसे-कैसे।
विदाई होती जब बड़ी की ,
जैसे जान ही चली जाए छोटी की।
जुदा होकर सबसे ज्यादा रोती
ये जोड़ी अलबेली ,
जाने एक दूसरे की बातें सारी
ऐसी होती ये पक्की सहेली।।-
11 AUG 2020 AT 19:11
23 DEC 2019 AT 10:20
कितनी तारीफ करूँ आपकी, जितनी करूँ उतना कम है
जिनके पास आप जैसी बहन हो, उन्हें क्या गम है।
बस आप साथ रहो मिलकर आसमान छू लेंगे
मगर इस समय नहीं हो तो दिल रोता है और आँखें नम है।।-
3 AUG 2020 AT 8:00
इन धागो के रिश्तों में मजबूती कितनी है
कुछ वादे भाई कर लेता है,कुछ बहने निभा जाती है-
14 AUG 2019 AT 8:17
फूल सी हंसी तेरी,
मेरी बहन लाखो में एक हैं
उसकी खिलखिलाती खुसबू
से सारा घर सुगन्धित हो जाता है।-
20 JUN 2020 AT 11:59
साज-सजावट,शर्म,लज्जा,खूबसूरती औरत का गहना है।$
फिर क्यों हैवान बन जाते हैं,यह भी तो हमारी बहना है।।&-
30 SEP 2019 AT 22:25
■ पता है! उस दिन सफल होगी नवरात्रि,
जब सुरक्षित होगी बहन, बेटी और कोई मासूम बच्ची हर रात्रि।🙏-
21 NOV 2021 AT 20:48
दिमाग🧠 बहुत 👌शानदार चीज है।😂
.
.
.
.
.
.
काश ये मेरी yq की बहनों के पास भी होता।
🤪😜😝😝😂😂-
3 AUG 2020 AT 9:30
उत्साह-अथाह है
भाई-बहन का प्यार है
सारा जग निछावर है
बंधन-राखी का त्योहार है |
Read my Captions?-