बहनो का रिश्ता होता
बड़ा ही प्यारा बड़ा ही न्यारा,
सुख-दुख में सहज ही बन जाती
वो एक-दूसरे का सहारा।
तेरा मेरा कहकर कभी लड़ती
तो कभी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ती,
कभी प्यार भरी बरसात करती,
अपनी पसंदीदा चीजें भी शेयर करती।
छोटी होती बड़ी ही नटखट ,
दादी के जैसे करती रहती खटपट ।
बड़ी लगती ऐसी
मां की परछाई हो जैसे ,
बचाने छोटी को डांट से सबकी
जतन करती कैसे-कैसे।
विदाई होती जब बड़ी की ,
जैसे जान ही चली जाए छोटी की।
जुदा होकर सबसे ज्यादा रोती
ये जोड़ी अलबेली ,
जाने एक दूसरे की बातें सारी
ऐसी होती ये पक्की सहेली।।-
कितनी तारीफ करूँ आपकी, जितनी करूँ उतना कम है
जिनके पास आप जैसी बहन हो, उन्हें क्या गम है।
बस आप साथ रहो मिलकर आसमान छू लेंगे
मगर इस समय नहीं हो तो दिल रोता है और आँखें नम है।।-
हे विभावरी ! देख रही आँखें
तुममें कई नवीन उज्ज्वल स्वप्न
कुछ धुधली तो कुछ हृदय के समीप
जिसमें रागिनियों की नई धुन बजती ।
भिग जाता हैं हृदय निश्छल
सुंदर जीवन की हैं कामना
तम स्पन्दन में झंकार हृदय के हैं
जिसमें अधरगान की कोमल मुस्कान खिलती ।
देखें दो नयन जब प्रातः काल
तुममें ही डूबा रश्मि संसार
प्रभात का हो सदैव गुंजन बहार
जिसमें मेरी विभा नव सृष्टि रचती ।।-
इन धागो के रिश्तों में मजबूती कितनी है
कुछ वादे भाई कर लेता है,कुछ बहने निभा जाती है-
फूल सी हंसी तेरी,
मेरी बहन लाखो में एक हैं
उसकी खिलखिलाती खुसबू
से सारा घर सुगन्धित हो जाता है।-
साज-सजावट,शर्म,लज्जा,खूबसूरती औरत का गहना है।$
फिर क्यों हैवान बन जाते हैं,यह भी तो हमारी बहना है।।&-
■ पता है! उस दिन सफल होगी नवरात्रि,
जब सुरक्षित होगी बहन, बेटी और कोई मासूम बच्ची हर रात्रि।🙏-