नजरिये मोहब्बत गजब की है,,पल में अपना बना लेती है....
कातिल तो ये जज्बात के आंसू 😭 है,,जो इश्क ❤ को बर्बादी का नाम लगा देती है.......-
यूं, गैरों के साथ मिलकर, हमारी बर्बादियों का, जश्न मत मनाना।
अगर साथ देना हो, तभी, हमारी तरफ, अपनी उंगलियों को, उठाना।।-
सुनो,
.
.
मेरी बर्बादी की बद्दुआ मत करो,
.
.
मुझसे इश्क़ कर लो,
.
.
मैं ख़ुद-ब-ख़ुद बर्बाद हो जाउंगी।-
बर्बादी के दरिया में उतर सुकूँ तलाशती हूँ,
मैं तबाहियों में किनारा छोड़ देती हूँ,
क़ब्र में मेरी मैं जान तलाशती हूँ,
मैं मेरे वजूद के क़ातिलों को माफ़ कर देती हूँ !!-
आज का विज्ञान क्या है?
विज्ञान तुम्हारा बर्बादी है, विज्ञान ही एक अभिशाप है!
चढ़ी है इसकी नशा तुम्हें, करेगा यही बर्बाद तुम्हें!
विज्ञान की जो आग जली है, विश्व को एक दिन भस्म करेगा!
जिस देश के पास जितना विज्ञान, उस देश का है उतना अहंकार!
अब तो समझ जाओ, विज्ञान एक अहंकार का बीज है!
हर दिन करता है यह, प्राकृतिक का चीरहरण!
श्री कृष्ण भी देखते होंगे तो, कहते होंगे एक दुर्योधन का वध कराया?
करोड़ो दुर्योधन पैदा हुए हैं, कर रहे हैं बलात्कार प्राकृतिक की, दे कर विज्ञान का नाम ये!
हम मानवों का विवेक, खुरापातो में बढ़ते जा रहा है!
हर दिन खुद की सभ्यता को, मिटाने की तैयारी जोरों-शोरों से कर रहे हैं!
होगा विनाश का कारण, हम मनुष्यों का अविष्कार ही!
क्योंकि वैज्ञानिक तो, सिर्फ वो ही है, जो है तीनो लोको के त्रिलोकी!-
बाद-ए-हिज्र जमाने और मयखाने दोनो से मिला था,
कुछ यूँ मैने अपनी जिंदगी को बर्बादी का हवा दिया था।
-
इंतेज़ार की हिस्सेदारी को भी जानते हैं
तेरी हर एक बेकरारी को भी जानते हैं........-
सब आते रहेंगे , सब जाते रहेंगे।
तमाशा भी होगा , ठहाका भी होगा।
तैयार तुम्हारे बरबादी का ख़ाका भी होगा।-
यूं मेरी बर्बादी का कारण न बन ऐ मोहब्बत
वैसे भी इश्क़ पहले से बदनाम है।-
ईश्क में इस कदर हमारी बर्बादी हो गई..
हमने जिस -जिस को चाहा उसकी शादी हो गई..!!-