रिश्तों में कभी व्यापार नही हो सकता ।
भावनाओं का कभी कारोबार नही हो सकता।-
Chemistry subject से कुछ ओर सीखा या ना सीखा
पर एक बात जरूर सीखी,
कि सब्र करो रंग बदलेगा उसका...!!!
...✍️-
.....आज मैंने..... आज मैने एक मां कि आंखो में आंसू देखें,
आज मैने यूं मजदूरों की मजबूरी से भरे हालात देखे,
आज मैने उन किसानों की फसलों को सड़ते देखा,
आज मैने उन जवानों , उन शहीदों का घर उजड़ते देखा,
आज मैने उस पत्नी को अपने मरे हुए पति से मिलने के लिए तड़पते देखा,
आज मैने लोगो को इंसानियत पर हाथ उठाते देखा,
आज मैने यू लोगो में अलग सा हिज्र देखा,
आज मैने इंसानियत के पत्तों को यूं बिखरते देखा,
आज मैने इस दुनिया का एक अलग सा ही रूप देखा!!
-
वज़्न 2122 2122 212
सुब्ह होने में ज़माने लगते हैं
हिज्र में जब दर्द खाने लगते हैं
(पूरी ग़ज़ल नीचे अनुशीर्षक में पढ़िए 👇🏻🌻)-
बदलती मोहब्बत की बात मुझसे ना पूछो यार,,,,
मैने अपने सुकून को,,,अपना दर्द बनते देखा है !!!!!-
#बदलती_दुनिया
बदलती दुनिया के दस्तूर बदलते देखे हैं मैंने,
घर बनाने कि हैसियत ना है तो ना सही,
तंग कमरे को 'ठिकाना' कहते सुना है मैंने।
एक दुनिया जुटी है चांद और सूरज तक जाने में,
वहीं दूसरी और तीसरी दुनिया को,
रोटी, खोली और लिबास में उलझते देखा है मैंने।
धन, सुख, यश - अपयश जब सब रह जाने हैं यहीं,
ये सत्ता, तख्त और तेवर भी एक के न रहने,
तो फिर क्यों लोगों को लड़ते और लड़ाते देखा है मैंने?
बदलती दुनिया के दस्तूर बदलते देखे हैं मैंने...
बदलती दुनिया के दस्तूर बदलते देखे हैं मैंने।।-
भीड़ में छींक दो तो लोग ऐसे ताकते है,
और उंगलियों को alcohol की ऐसी लत पड़ी है,😱😒
की एक दिन sanitizer न लगाओ तो हाथ काँपते हैं।👋👋👐-
हम कोई लट्टू नही जो ज़िन्दगी हमे नचाती रहे
हम वो हैं जो ज़िन्दगी को ही नचा दें
-