मौसम की मांग,
अब चाय की टपरी पर
पुराने दोस्त बुलाए जाएं..!
सोनू सिंह-
Aawarगी
बेखौफ इश्क़...💝
chaylover☕☕
तुम इश्क़ में मोदी की तरह वादे तो करके देखो,
मैं अंधभक्त की तरह बर्बाद न हो जाऊं तो कहना..!!
/ सोनू सिंह🍁-
मैंने कब कहा
स्वीकार करो मोहब्बत मेरी,
हां! चाहा जरूर था..!
/ सोनू सिंह🍁-
वो इश्क़ में बिखर जाने की रातें
वो बिखर के आंशू बहाने की रातें,
ठुकरा गया था जो मेरे इश्क़ को
वो एक शख्स के हररोज याद आने की रातें..!!
/सोनू सिंह🍁-
मनमर्जियां नहीं चलती
मोहब्बत पर साहेब,
गर्दन झुका ली जाती है
हुकुम-ए-यार पर..!
-
मोहब्बत व्यर्थ लगने लगी है
रुसवाइयों के आगे,
मेरा सारा संसार उजाड़ने वाले
तुम्हें इश्क़ रुसवा करे..!
The_कलयुग__-
हो तहज़ीब की बात
और अवध का नाम न हो,
फ़ीकी है वो मोहब्बत
जिसमें बनारस सी शाम न हो..!
The_कलयुग__-
कैसे कहूं कि
कौन सी मोहब्बत याद आयी,
बस तड़प
सबकी एक सा निकली..!
The_कलयुग__
-