सच में मोहब्बत के हाथों न मारा जाऊं,
इतनी भी मोहब्बत न दिखाओ मुझे..!
~ सोनू सिंह-
Sonu Singh
(The_कलयुग)
2.0k Followers · 626 Following
अल्हड़pan😊😊
Aawarगी
बेखौफ इश्क़...💝
chaylover☕☕
Aawarगी
बेखौफ इश्क़...💝
chaylover☕☕
Joined 8 July 2019
9 SEP AT 17:07
9 SEP AT 16:40
जो आसानी से मिल जाते हैं,
वो एक दिन मिट्टी में मिला दिए जाते हैं..!
~ सोनू सिंह-
4 SEP AT 7:21
तुम्हारे इश्क़ में
उतरकर
तुम्हीं में दफ़न
हो गए होते,
काश!
मोहब्बत में
ये भरम
हर आशिक़ के
पहलू आता..!-
4 SEP AT 7:18
ये जो
झील
से भी
गहरी हैं
पलकें
तुम्हारी,
काश!
इन्हीं में
डूबकर
गुजर जाती
जिंदगी हमारी..!-
4 SEP AT 7:11
जिस पर जितनी
मोहब्बत
लुटा सकते हो
लुटा दो,
न जाने
किस पल की
मोहब्बत
उसे सुकून
दे जाए..!-
27 AUG AT 17:07
एक दिन
इन निगाहों से
समस्त
मोहब्बत
मिट चुकी होगी,
क्या फ़र्क
पड़ेगा
उस दिन
मैं मर चुका हूंगा..!-
26 AUG AT 16:54
प्रेम की पराकाष्ठा तब
मानी जाएगी,
जब
उन्हें समाज और रिश्तों की
उलझनें नहीं
बल्कि मेरी कमी रोकेगी..!-