QUOTES ON #फूलो

#फूलो quotes

Trending | Latest
2 FEB 2019 AT 7:28

समजौता कर लिया मैंने अपने दिल से ,
फूलो संग बातें करनी है और पत्थरों संग चुप रहना है ।

-


6 SEP 2018 AT 16:19

फूलों की भी अपनी किस्मत हैं,
कोई प्रभु के चरणों मे होता है,
कोई गले का हार बनता है ,
और कोई मजार पर,
तो कोई अर्थी पर सजता है ,

-


13 AUG 2020 AT 14:50

अगर आँसू की आँखो में जगा ना होती
तो फूलो को कांटो की जरुरत ना होती

-


30 MAY 2020 AT 5:37

फूलो की तरह खिलना है हमे
खुद के लिए
खुद को संभलना हैं हमे
भूल कर जिंदगी की बुरी यादों को
महक अपनी चारो फैलाना हैं हमे
अपनी खोई हुई हर खुशियों को
वापस फिर से पाना हैं हमे
खुद के लिए
कुछ कर दिखाना है हमे

-


28 APR 2019 AT 7:15

हम अमीर अपने घरों को पहले सीमेंट से सजाते है ।
फिर फूलो की याद आई तो मिट्टी खरीद कर लाते है।।

-


1 SEP 2020 AT 9:51

फूलों के घाटी के पास मेरा घर हो
फूलों की तरह मैं खिलाती रहूं
पक्षी की तरह मैं चहकते रहूं

-


9 SEP 2019 AT 7:53

#मेरे_ठाकुर_जी…….🙏🚩
#मन मंदिर मे #बैठाकर तुझे,🌟🌺
#नित भाव की #गंगा बहा दूँ।🌼
#कुछ और देने को नही #साँवरिया, 🙏
#बस भावों का #भोग लगा दूँ।।🌺🌺
#तेरी मोहनी सूरत को #साँवरिया, 🙏
#इस दिल मे #समा लूँ।🌺🌺
#और जीवन को तेरे #नाम के,🌺
#फूलो से #सजा दूँ।।🚩

🌹🙏 #जय_श्री_कृष्णा🙏🌹

-


12 DEC 2021 AT 16:42

फूलों की कोमलता इस एक बात पर निर्भर करती है हमारे अपने मन की सुंदरता कैसी है।

-


12 DEC 2021 AT 12:48

फूलों की महक अदृश्य होती है वो हमे दिखाई नही देती, लेकिन सुशोभित सारे जग को करती है और आप कहते इस धरती पर भगवान ही नही, बडे अफसोस की बात है।

-



जिस तरह फूलों की खुशबू
काँटों के जीने की आरजू है
वैसे ही मुझे तेरी जूस्तजू है
फूलों के खुबसूरत वादियों में
मुझे मालूम है कि.. एक दिन
मुझमें भी वहीं खुशबू होगी
जो इन फूलों में बसी हुई है
मैं भी कभी किसी के दिल में
चाहत बनकर बसी रहूँगी
मुस्कुराती रहूँगी........

-