Suman Swamini   (स्वामिनी,)
1.9k Followers · 901 Following

read more
Joined 28 December 2018


read more
Joined 28 December 2018
20 APR AT 15:11

सुन जिंदगी ..जीने के लिए यहाँ कौन सर खपाए , रोए -हंसे- जीए- गाए ...
इससे आसान रास्ता चुन लिया , तेरी हाँ में हाँ तेरी ना में ना कहना सीख लिया।

-


13 APR AT 21:21

एक तेरी तस्वीर है जो मिटा देती है फासलें सारे ।
वर्ना.......
हम जितना करीब आए, तुझसे फासलें उतने पाए ।

-


14 MAR AT 12:32

तेरे हर रंग रूप से निखर संवर जाऊँ ।
तुझसे लिपट के तुझ जैसी हो जाऊँ ।

-


6 MAR AT 11:53

अपनी प्रतीक्षा पर मिलन का पूर्ण विराम न लगाऊंगा
तुमसे मिलूंगा भी नहीं और दूर भी नहीं जाऊंगा ।

-


6 MAR AT 11:51

वो इत्तफ़ाकन एक बार मिला था जिंदगी में,
फिर ...
फिर ....
फिर, इत्तफ़ाक है , बार बार थोड़े ही होता है।

-


21 FEB AT 20:24

उम्मीद के बीज बो जाता है कोई बंजर जमीन पर ।
जरूर हार की फसल देखी होगी उसने कहीं पर .

-


20 JAN AT 14:04

राधा का रूप लिए , रुक्मिणी सा लिए तन ..।
मीरा का धरा वेश, द्वारिकाधीश को तरसे मन।

-


14 JAN AT 14:07

मन पतंग बन उडा है, पूस की हवा ना भाए...
स्नेह डोर बांध मन को बसंती सजन बुलाए।

-


26 DEC 2024 AT 13:44

दिल की राह में एक सराय बना लीजिए ..
क्योंकि सफर में कहीं मंजिलें नहीं होती।

-


25 DEC 2024 AT 16:59

चिंगारी को पंख मिले है शहर- शहर जा रही ।
इंसा...इंसा नहीं, कागजी पुलिंदा है बता रही।

-


Fetching Suman Swamini Quotes