Kanchan Rajak   (कंचन)
4 Followers · 6 Following

Joined 29 June 2019


Joined 29 June 2019
24 AUG 2023 AT 11:08

नहीं करना किसी से कोई गिला यारों
खुद ही करनी पड़ती है अपनी मंजिल तक की सफ़र
क्या किसी को कहना और क्या किसी से पूछना
जब खुद ही पता होता है आगे क्या करना है

-


15 MAR 2022 AT 23:28

"मन "
आप के जीवन में इसका बहुत महत्व है यह आप पर पूरा निर्भर करता है कि आप कैसे और किस तरीके से व्यवहार करते हैं।

-


14 FEB 2022 AT 22:58

आप कितना भी कोशिश कीजिए कि मैं किताबों और पढ़ाई लिखाई से दूर रहूं लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है क्योंकि आप की अस्तित्व व सम्मान इस किताबों की दुनिया में है । इसीलिए तो हर कोई आप से पूछ ही बैठते हैं कि कहां तक पढ़ी हो और पढ़ाई लिखाई कैसा चल रहा है।

-


10 FEB 2022 AT 0:01

आज नहीं तो कल
कल नहीं तो परसों
लेकिन तुम्हें पा कर ही रहूंगी ।
(My dream job )

-


19 JAN 2022 AT 17:33

हमारी मेहनतों का सिलसिला
जब तक चलती रहीगी
जब तक मैं उसे पा न लूं ।

-


1 MAR 2021 AT 0:23

Hope.. Faith ... Love
All will be right ....

-


25 NOV 2020 AT 22:56

जो हर पल मेरे खयालों में होता है
जो हर वक़त मेरी आखों में बस्ता हैं
हर दफा याद जो आती हैं
वह और कुछ नहीं उसकी ओर मेरी कुछ पल की मुलाकात की कहानी है ।

-


1 OCT 2020 AT 20:30

पहले प्यारा का एहसास था जैसे
सुरज की पहली किरणे जैसी
सवान की पहली बारिश ज जैसी
बारिश की पहली बुदे हो जैसी
सागर की लहरों जैसी उमाग जैसी

-


7 SEP 2020 AT 17:56

अभी साथ नहीं है तो क्या हुआ लेकिन,
ख्वाबों में साथ हो,
यादों में साथ हो,
दर्द में साथ हो,
तनहाई में साथ हो ,
एक न एक दिन ,
हाथों में हाथ तुम्हारा होगा ।

-


5 SEP 2020 AT 23:31

उन सभी लोगों को जिन्होंने औपचारिक और अनौपचारिक रूप से मुझे इंसानियत का पाठ सिखाया है।
Happy teachers day to all ....

-


Fetching Kanchan Rajak Quotes