नहीं करना किसी से कोई गिला यारों
खुद ही करनी पड़ती है अपनी मंजिल तक की सफ़र
क्या किसी को कहना और क्या किसी से पूछना
जब खुद ही पता होता है आगे क्या करना है
-
"मन "
आप के जीवन में इसका बहुत महत्व है यह आप पर पूरा निर्भर करता है कि आप कैसे और किस तरीके से व्यवहार करते हैं।-
आप कितना भी कोशिश कीजिए कि मैं किताबों और पढ़ाई लिखाई से दूर रहूं लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है क्योंकि आप की अस्तित्व व सम्मान इस किताबों की दुनिया में है । इसीलिए तो हर कोई आप से पूछ ही बैठते हैं कि कहां तक पढ़ी हो और पढ़ाई लिखाई कैसा चल रहा है।
-
आज नहीं तो कल
कल नहीं तो परसों
लेकिन तुम्हें पा कर ही रहूंगी ।
(My dream job )-
हमारी मेहनतों का सिलसिला
जब तक चलती रहीगी
जब तक मैं उसे पा न लूं ।-
जो हर पल मेरे खयालों में होता है
जो हर वक़त मेरी आखों में बस्ता हैं
हर दफा याद जो आती हैं
वह और कुछ नहीं उसकी ओर मेरी कुछ पल की मुलाकात की कहानी है ।
-
पहले प्यारा का एहसास था जैसे
सुरज की पहली किरणे जैसी
सवान की पहली बारिश ज जैसी
बारिश की पहली बुदे हो जैसी
सागर की लहरों जैसी उमाग जैसी-
अभी साथ नहीं है तो क्या हुआ लेकिन,
ख्वाबों में साथ हो,
यादों में साथ हो,
दर्द में साथ हो,
तनहाई में साथ हो ,
एक न एक दिन ,
हाथों में हाथ तुम्हारा होगा ।-
उन सभी लोगों को जिन्होंने औपचारिक और अनौपचारिक रूप से मुझे इंसानियत का पाठ सिखाया है।
Happy teachers day to all ....-