QUOTES ON #फिजिक्स

#फिजिक्स quotes

Trending | Latest
11 JUN 2020 AT 8:39

फिजिक्स के सारे बल हम दोनों को ऐसे जोड़े रखें,
जिन्हें अपनी कक्षा से तोड़ने पर भी नहीं टूट रहें हैं।
हम न तो बिछड़ पा रहे हैं और न ही मिल पा रहे हैं।।

-


23 AUG 2020 AT 12:24

इश्क़,महोब्बत के गम को
फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायो में मिलाकर
सिगरेट के धुंऐ में उड़ा देता हैं
तेरे संग वाले,सारे राज़ दिल में दबाकर

-


13 JAN 2020 AT 10:11

इश्क़ नहीं फिजिक्स का सब्जेक्ट हो गया..
दिल मेरा चुम्बकीय हो गया..
उसका दिल भी ऑयरन हो गया..
बस दोनों को मिलाने के कगार पर थे..
कि सारा प्लान चौपट हो गया..
उसमें एक फ़ार्मूला लगाना क्या भूले..
की दिल दिल से ज़ुदा हो गया..
उस दिल को मिलाते तो कैसे मिलाते..
वो दिल सारे फार्मूले ही साथ ले गया..
इश्क़ नहीं फिजिक्स का सब्जेक्ट हो गया..

-


13 SEP 2020 AT 13:11

तुम दिया मैं बाती
तुम्हारा प्यार जैसे देसी घी
और तुम्हारी यादें जैसे माचिस की तीली
जिसके आते ही मेरे अंदर चालू हो जाती है
केशकत्व की विधि
और मेरी आत्मा को रोशन है कर देती

हाय रे मेरा फिजिक्स वाला प्यार

-


29 JUN 2019 AT 6:59

जिंदगी है या फिजिक्स का कोई फ्यूजन है

-


16 MAR 2020 AT 18:03

यह इश्क फिजिक्स के उस किताब की तरह है,
जो ना तब समझ में आती थी ,ना आज समझ में आ रही है।

-



फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ कुछ याद ना रहा,
लेकिन वो इश्क़ हमें आज तक याद है...

-


3 SEP 2022 AT 19:52

इश्क नहीं फिजिक्स का सब्जेक्ट हो गया ....
दिल मेरा चुंबकीय हों गया ..
उसका दिल भी आयरन हो गया
बस दोनो मिलने के कगार पर थे ...
की सारा प्लान चौपट हो गया ...
उसमे एक फार्मूला लगाना क्या भूले..
की दिल से दिल जुदा हो गए ...
उस दिल को मिलाते तो मिलाते कैसे ..
वो दिल सारे फार्मूला अपने साथ ले गया ...
इश्क नहीं फिजिक्स का सब्जेक्ट हो गया....
अब जैसे ही फिर से उसको देखते हैं
तो शरीर में इलेक्ट्रिसिटी बहने लगती हैं ....
फिर से मैग्नेटिक फील्ड में घुसते हैं...
एक अदृश्य फोर्स हमे एक दूसरे की ओर खींचती हैं...
इश्क नहीं फिजिक्स का सब्जेक्ट हो गया....

-