Aryan Chaudhary  
0 Followers · 2 Following

Joined 3 September 2022


Joined 3 September 2022
5 SEP 2022 AT 18:15

तुम्हे देखे हुए..
मेरी दिलरुबा ❤️
वो कातिलाना मुस्कुराहट
वो हिरन सी आंखे
वो कोयल सी आवाज़
तेरे लाल होठ...
वो सारी से ढका हुआ बदन...
वो पायल
वो काले बाल...
जमाना हो गया
तुझे देखे हुए.......
मेरी दिलरुबा ❤️

-


5 SEP 2022 AT 16:32

मैं एक बार हवा के झुके में क्या उड़ गया
यार तू मुझे भूल गया....
कभी रास्तों में खो गया
कभी तेरी याद में रो दिया
यार तूने मुझे खो दिया ....
वो प्यारी सी बातें...
वो प्यारी सी हंसी...
वो शरारत भरी फुराफाते...
वो तेरी प्यार भरी मुस्कुराहट..
आज कहा गई मेरे यार......
मेरे यार तो सच में मुझे भूल गया ,तो सच में मुझे भूल गया।

-


3 SEP 2022 AT 19:52

इश्क नहीं फिजिक्स का सब्जेक्ट हो गया ....
दिल मेरा चुंबकीय हों गया ..
उसका दिल भी आयरन हो गया
बस दोनो मिलने के कगार पर थे ...
की सारा प्लान चौपट हो गया ...
उसमे एक फार्मूला लगाना क्या भूले..
की दिल से दिल जुदा हो गए ...
उस दिल को मिलाते तो मिलाते कैसे ..
वो दिल सारे फार्मूला अपने साथ ले गया ...
इश्क नहीं फिजिक्स का सब्जेक्ट हो गया....
अब जैसे ही फिर से उसको देखते हैं
तो शरीर में इलेक्ट्रिसिटी बहने लगती हैं ....
फिर से मैग्नेटिक फील्ड में घुसते हैं...
एक अदृश्य फोर्स हमे एक दूसरे की ओर खींचती हैं...
इश्क नहीं फिजिक्स का सब्जेक्ट हो गया....

-


Seems Aryan Chaudhary has not written any more Quotes.

Explore More Writers