सुनो,
एक बात कहनी थी तुमसे!!!
तुम उम्मीद नही सब्र हो मेरा
इसीलिए बांकी हो मुझमे❤️❤️-
"ख्याल"
मै जब भी कभी हंसा मुस्कुराया,
हर दम तुझे अपने ख्यालों मे पाया
तेरा ख्याल है मेरे जीवन की काया,
है हरदम मेरे साथ जैसे मेरा साया
जिस दिन तेरा ख्याल न आया,
उस दिन बेचैन हो जाता है मेरा जिया
ऐसा लगता है वो दिन ही मैने नहीं जिया
एक तेरा ख्याल ही है, जिसका मै सिर्फ ख्याल कर पाया
हकीकत से ज्यादा मुझे ख्यालों मे जीने मे मजा आया
तेरी सारी बाते मेरा ख्याल, तेरी मेरी मुलाकातें मेरा ख्याल
तेरी आहटें मेरा ख्याल, तेरी चाहतें मेरा ख्याल
तेरा हर सवाल मेरा ख्याल, तेरे उलझे से बाल मेरा ख्याल
हायेेयेयेयेये ये मेरा ख्याल
-
इंतजार हम कर रहे थे
उसका अपने पलकें बिछाएं
पर वो अपनी पलकें मोड़
कहीं और चली गई।-
रिश्ते नहीं एहसास बन जाते है
बात करते करते जज्बात बन जाते है
और ये नहीं मोहताज होते दुनिया मे उपस्थित किसी
भी वस्तु का
इसीलिए ये सभी रिश्तों का ताज बन जाते है
-
नतीजा जो भी निकले
अब इस दिल को कर दिया तेरे हवाले
अब सब तुझ पर है तू इसे बिखेर ले
या संवार ले
और मै वाकिफ नहीं होना चाहता इस दुनिया के लोगो से
अब बस तू मुझे खुद से वाकिफ करा ले
प्रेम शब्द क्या है इसका मतलब क्या है
यह जानना ही नहीं मुझे
बस हर परिस्थिति मे तू मेरे साथ रह ले
और मै ये नहीं कहूंगा की मै पूर्णत:तेरे काबिल हूं
पर अब बस यही चाहता हूँ कि तू मुझे अपने काबिल बना ले
और मै दुनिया के भीड़ मे रह कर भी बेहद अकेला हूं
मुझे उस भीड़ से निकाल तू मुझे अपना साथी बना ले
अब बस इतना कहूंगा की तुझे पा कर छड़िक सुख का अनुभव नहीं करना मुझे
बस छोटी सी ख्वाहिश है कि तू मुझे अपने जीवन का अनुभव बना ले
नतीजा जो भी निकले अब इस दिल को कर ही दिया तेरे हवाले................
-
जो मुझसे छुपा रही है
मै तो खो रहा हूँ उसके ख्यालों में
जो मुझसे दूर जा रही है।-
तुमने अगर कुछ लिखा है उसके लिए
तो
कलम से छोड़, कुछ मौखिक व्यक्त कर देना
प्रेम कलम से नहीं भाव मे उजागर होता है
यह उसे प्यारी सी मुस्कान के साथ महसूस करा देना
प्रेम याथार्थ है जीवन का अधार है यह
लिख कर नही मुख से व्यक्त कर देना
अगर समझ गई वो तुम्हारी भावनाओं को
तो जरा सी न समझी दिखा कर उसे गले लगा लेना-
वादा तो कर लिया है
तुमने साथ रहने का
क्या तुम हरदम मेरे साथ रह सकोगे ??
मेरे चेहरे की इस मुस्कान को
क्या तुम हरदम बरकरार रख सकोगे ??
और मेरा मिजाज है थोड़ा गरम सा
क्या तुम मुझे गले लगा कर उसे शीतल कर सकोगे ??
तुम हो मेरे जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी
क्या तुम उस कड़ी मे हरदम ऐसे ही महत्वपूर्ण बन रह सकोगे ??
मै प्रेम से अनभिज्ञ हूँ जरा,
क्या तुम मुझे प्रेम का अर्थ
समझा कर मुझसे प्रेम कर सकोगे ??
और मैने सुना है प्रकृति का क्या नियम है बदल जाना
क्या तुम इस नियम का खण्डन कर मेरे साथ हरदम रह सकोगे ???
वादा तो कर लिया है तुमने साथ रहने का क्या तुम हरदम मेरे साथ यूं ही रह सकोगे ??-
आप हो तो मेरा सब कुछ है स्पष्ट
बिना आपके मेरा जीवन है नष्ट ❤️— % &-
अब कैसे बयान करूं
उनकी खुबसूरती को साहेब
उन्हें जी भर कर देख लूँ
तो और कहीं जी नहीं लगता ❤️-