तेरे जाने का ग़म, कम था
मगर जातें वक्त ना पलटना
मुझे अधमरा कर गया!!!-
जब जुवां पर आपका ज़िक्र हो तो ,
समझ लीजिये कही ना कही आपकी फ़िक्र है ।
मगर जब फ़िक्र ही ना की जाये तब,
समझ लीजिये आपका ज़िक्र ही कही नहीं होगा ।
ये समझना मुश्किल नहीं की हमारी कद्र
किस दिल में है ,
इंसान के बहाने से आपको खुद की एहमियत का
अंदाजा होगा !!...
-
अच्छा लगता हैं जब कोई बेवक्त याद करे...
तुमसे मिलने की वो हर दफा फरियाद करे....-
दूर रहकर भी वो हमारी बहुत फ़िक्र करते हैं,
वो किसी और से नहीं ख़ुद से हमारा ज़िक़्र करते हैं..-
कल तक जिन्हें हमारी फिक्र थी,
आज उन्हें हमारी खबर नहीं...
जिनके लबों पर होता था जिक्र मेरा,
उनके शब्दों में हमारी बसर नहीं..-
हर लम्हा बस तुम्हें याद करते हैं
रब से बस यही दुआ हम करते हैं
तुम्हारी खुशी में ही तो हमारी जान बसती है
खुद से भी ज्यादा हमें जो तुम्हारी फिक्र रहती है ♥️-
वो भूला नहीं है ना ही भूलने का जिक्र करता है,
पर वो कभी ना मेरी फिक्र करता है..
-
दोस्ती हमारी इतनी खास हैं,
दूर होकर भी हम पास है,
एक दूसरे की फिक्र करना
यही तो हमारा प्यार है...!!-