~ salma   (______Salma)
792 Followers · 9 Following

Joined 5 July 2019


Joined 5 July 2019
30 AUG AT 9:17

A soul i trust in every way 🫶— % &.....— % &.....— % &

-


20 JUL AT 23:12

इस भागते हुए वक्त में एक पल मिला मुझे 
खुद के लिए 
और इस एक पल ने मेरा हाल पूछ लिया 
लगा जैसे ये क्या सवाल पूछ लिया 

मैंने कहा दिखती तो ठीक हूं 
और अब हंसती भी खूब हूं 
क्यों न अच्छा हो इसका ज़िक्र ज़्यादा न हो 
इस किस्से में 
जैसे कुछ बाकि दिल को याद ही न हो 
किसी हिस्से में 

इन ख्यालों से उलझते ही ख़्वाहिशों ने रोक लिया 
पूछा ! हमें जिसमें तोड़ा था 
क्या दिल वो वापस जोड़ लिया ?
क्यों मिलकर हमसे यूं फिर मुंह मोड़ लिया !
तो लगा जैसे ये क्या सवाल पूछ लिया

-


14 DEC 2024 AT 22:26

हमारा एक दूसरे से मिलना
कोई इत्तेफ़ाक नहीं था
कभी सोचा है
क्यों हम में से एक को कभी
दूसरे पर ऐतबार नहीं था
दिल कहता रहा होता होगा
मगर ऐसा नहीं होता
हर फैसला दूसरे पर फ़र्ज़ नहीं होता !

-


21 OCT 2024 AT 22:45

राह में कई लोग मिलते हैं
जिन्हें वहीं छोड़कर आगे बढ़ना पड़ता है
अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए
कहते हैं न कि कुछ पाने के लिए
कुछ खोना पड़ता है
हां हालांकि छोड़ना भी आसान नहीं
और इस वक्त के साथ साथ मुझे
इतना तो एहसास हो गया था कि
तुम बहुत मज़बूत हो
क्योंकि मज़बूत इंसान कुछ छूट जाने पर
शिक़ायत नहीं करता
फैसले करता है ___ ♥

-


16 OCT 2024 AT 17:32

हर बात समझ गई खुद-ब-खुद हर दफ़ा
बात कुछ और होती अगर समझाते तो
ग़ैर समझते हैं वो जिन पर हक़ माना था
लड़ लेती दुनिया से मुझे अपना बताते तो
सच कहूं एक अरसे से खुश नहीं बाबा
ग़म न होता एक बार गले से लगाते तो ___ ♥

-


14 OCT 2024 AT 19:09

ख़ुशनसीब होते हैं वो लोग
जिनके मज़ाक को भी कोई सच कर दिखाता है
और उससे भी ज़्यादा ख़ुशनसीब वो लोग होते हैं
जो इस तरह के लोग पा जाते हैं ___♥

-


13 OCT 2024 AT 15:16

ज़रा सी देर को अगर सोच लेते
ज़ुबां को रोककर तो देख लेते
ना-हक़ यूं दिल तुम दुखाते ना
ज़िन्दगी से मुझको यूं गंवाते ना ___♥

-


5 OCT 2024 AT 18:11

कुछ ना मिल पाने के दुख का जन्म
कुछ पा लेने की उम्मीद से हुआ था
तो मैंने सिर्फ़ सब्र को चुना
तब मैंने जाना कि पहली दफ़ा
मन की शांति का एहसास क्या होता है ___ ♥

-


29 SEP 2024 AT 20:18

है मुमकिन कि नामुमकिन कुछ भी नहीं
मगर सच है कि तुम अब भी मेरे नहीं
करीं कोशिशें कितनी मुझसे ना पूछा करो
कहने से लफ्ज़ तुम मेरे मगर हो मेरे नहीं ___ ♥

-


10 SEP 2024 AT 13:54

कुछ बचा है दरमियां लगा था मुझे
कहकर जो मेहरबानियां छोड़ दिया

न समझा फ़िर ख़ामोश हो जाना
कहकर जो तमाशा छोड़ दिया ___ ♥

-


Fetching ~ salma Quotes