तुम्हें पाकर भी एक ख्वाहिश रहेगी,
तुम्हारी ख़ुशी हमेशा तुम्हारी ही रहेगी।
-
NiHaRiKa CHauHaN 💞
(Niharik@ ki kalam se✍️)
3.9k Followers · 6 Following
✍️Writer✍️
UTTRAKHANDI GIRL 🌲🌹
🌹🌹यहां हर शख्स खुद में ही कमाल हैं, हर शायर का अपना ही अ... read more
UTTRAKHANDI GIRL 🌲🌹
🌹🌹यहां हर शख्स खुद में ही कमाल हैं, हर शायर का अपना ही अ... read more
Joined 17 September 2019
20 APR AT 12:11
9 APR AT 20:46
एक ख्वाहिश अधूरी रह गयी ज़िन्दगी में,
तुम चले गयी "माँ" मेरी कामियाबी से पहले।।-
15 MAR AT 14:58
दर्द जुबां से नहीं आँखों से बयां होता है,
दिल से उठा सैलाब आंसुओं में बहता है।।-
2 MAR AT 13:25
जुड़ा है दिल से दिल का रिश्ता,
फिर कैसे दूर हो सकता है खुदा मेरा।।-
8 FEB AT 19:34
गलतियां तो सब करते है ज़माने में,
मगर हर कोई गुनेहगार नहीं होता।
बातें तो करते है सब मिठास भरी,
लेकिन सब पर ऐतबार नहीं होता।।-
30 JAN AT 23:21
आँखों में इतनी शिद्दत भरी चाहत नजर आती है,
एक बार नहीं हर बार दिल को मेरे धड़काती है।
कुछ तो खास बात है मेरे महबूब के इश्क़ में,
हर अंदाज़ में उनकी सादगी रूह को महकाती है।-
24 JAN AT 10:57
ख्वाहिशों के दामन में, चाहतें सिमटी हुई है।
इंतजार के रस्ते पर, ख़ुशी भी रुकी हुई है।
सब्र की आग में, जलकर भी खामोश हूँ..
मिलन की आस में, नजरें बिछाई हुई है।।-