QUOTES ON #फट

#फट quotes

Trending | Latest
27 FEB 2020 AT 18:26

वो सपनो की चादर जो फट गयी है
नशे में ही सही आज उसको सीते है,
चल थोड़ी पीते है

-


19 APR 2020 AT 18:55

मेरे इश्क की चादर.. दो हिस्से में फट गयी है...
कुछ तुझे पाने में और, कुछ समझाने में बंट गयी है

-


25 SEP 2020 AT 11:13

बड़ी कसावट से जकड़ी हुई थी ज़िन्दगी
हमारी बांध तोड़ते नहीं तो फट जाते

-


27 DEC 2020 AT 10:11

कागज के सपने थे मेरे
वह भी फट गये
जो मेरे अपने थे, मेरे दिल और दिमाग मेरे रटे गये
सपने तो कागज की तरह टुकड़े टुकड़े से हो गए हैं

लेकिन जिन को दिमाग रट्टा गया है

वो थोड़े से शायद हसीन पल दे रहे हैं मुझे

-


29 NOV 2020 AT 16:41

वो तो अच्छा है
भारत मे ज्वालामुखी नही है!
नही तो वो भी
इसी साल फट जाता😑😑😂😂_
🐍....😊😊😊😊

-


12 AUG 2020 AT 21:51

जिसे तू ज्ञान कहता है तेरा रट्टाफिकेशन* है
झूठी शख़्शियत का झूठा जस्टिफिकेशन है

-


13 AUG 2020 AT 23:25

अपना #Attitude उस
#ReVolver की तरह है
जिसे देखते ही
लोगो की #फट जाती है !


-


9 JUL 2020 AT 23:51

काश ! हम रिश्तों को भी रफू कर पाते,
कमबख़्त कपड़ों की तरह वो भी बहोत फट चुके हैं।

-


23 AUG 2022 AT 19:16

बचपन लिखा पेन्सिलसें लिख लिख कें पन्नें फाडें
गलतीखाॅं मिटाई
अब नहीं छूपती नहीं मिटती पन्ने भी फट जायें
नहीं मिटता अब लिखा तकदीर हो या छुपा नसीब का

-


20 FEB 2024 AT 9:13

कानों के पर्दे फट जाएंगे आपके..!!
मेरी खामोशी मे वो धमाका है... 🖋️

-