लॉकडाउन में एक शराब पीकर घूमने वाले एक
व्यक्ति को पुलिस पकड़कर ले गई। 300-400
लोगों की भीड़ भी उसके पीछे-पीछे थाने चली गई....
इतनी भारी भीड़ देखकर पुलिस ने उसको
कोई बड़ा प्रभावशाली व्यक्ति समझकर तुरन्त
छोड़कर गलती के लिए माफ़ी भी माँग ली।
थाने से बाहर निकलकर उसने सबको सहयोग
करने के लिये धन्यवाद दिया.. इतने में ही
भीड़ बोली.. भाड़ में गया तेरा धन्यवाद....
"तू तो बस ये बता कि मिल कहाँ रही है..?"-
अगर कुछ करके दिखाना है तो
भीड़ से अलग हट कर चलिए ।
क्योंकि भीड़ हौसला तो देती हैं
मगर पहचान छीन लेती है ....!!
🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷-
लोगों का आदर
केवल उनकी शक्ल या संपत्ति
के कारण नहीं करना चाहिए.!
बल्कि उनकी उदारता के कारण
करना चाहिए ,
हम सूर्य की कद्र उसकी ऊंचाई के
कारण नहीं करते हैं
बल्कि उसकी उपयोगिता के
कारण करते हैं
अतः व्यक्ति नहीं उसका व्यक्तित्व
आदरणीय है।
🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷-
प्रभाव दमदार होने से बेहतर है
स्वभाव का दिलदार और दमदार होना..!
प्रेम और माधुर्य भरा जीवन ही..
मन को प्रसन्नचित रख सकता है
यह वो धन है जिसे
कोई दौलत नहीं खरीद सकती.!!
🌷 आपका दिन शुभ हो 🙏🌷-
हम सभी अपने जीवन के सफर में बहुत प्रभावशाली लोगों से मिलते है,
उनके उदाहरण और सलाह को अपने भविष्य के लिए संजोकर रखें।-
योग्य, मौलिक और प्रतिभा संपन्न व्यक्तियों के
अंदर जो विशेषताएं होती हैं, वह मूलभूत
सिद्धांतों को प्रभावित करती हैं !!
उनकी त्रुटियां भी एक खोज का हिस्सा होती हैं
जो नई-नई संभावनाओं के द्वार खोलती हैं !!-
अगर इस संसार में सबसे ज्यादा कुछ प्रभावशाली या शक्तिशाली है, तो वो हमारी वाणी है, और उससे भी ज्यादा प्रभावशाली या शक्तिशाली अगर कुछ है, तो वो है हमारी वाणी से निकले हुए हमारे शब्द।
-
जबतक सचकापता न लगता,सतत खोज जारी रहे
कोई भी संकट आए फिर ,निपटने की तैयारी रहे
जांच नामजद कोई भी हो,चाहे कोई हो प्रभावशाली
डरना दबना नहीं किसी से,चाहे कितना भी भारी रहे
सच का सच और झूठ का पर्दा जांच में ही गिराना है
जांच दल में जो हो शामिल,सबकी ही जिम्मेदारी रहे
अपराधी को दंड मिले,और पीड़ित को न्याय प्राप्तहो
जुर्म करने की कोई नहीं सोचे ,चाहे कोई लाचारी रहे
जांच पूर्णतः निष्पक्षी बन ,तह में जाकर के करनी है
बिना लोभ लालच के करना ,बस पूरी ईमानदारी रहे
जबतक न्याय पूर्ण नहींमिलता,जेल मेंही वो पड़ा सड़े
फिर करने की नहीं हो हिम्मत,बस यही होशियारी रहे
तबतक,,खोज जारी रहे......-
सच्चाई से जीवन जीने वाला व्यक्ति,
ज्यादा प्रभावशाली और आकर्षक होता हैं,
अच्छा दिखने के लिए उसको,
रोज रोज मुखौटा नहीं पहना पड़ता है!-
एक प्रभावशाली व्यक्तित्व वाला व्यक्ति हर किसी का
ध्यान अपनी ओर खींच लेता है,
चाहे उनसे लोग लाख दूर जाने की कोशिश करें, पर वो
सबको अपना बना लेता है।-