यूं ना अनदेखा करो तुम हमें,
हम वही है...
जिसे तुम कभी अपना कहते थे!
यूं नजरें फेरकर क्यों बैठे हो?
हम वही है...
जिसे तुम नजरों जुदा होने नही देते थे!
यूं इश्क से अपने लापरवाह हो रहे हो,
हम वही है...
जिसे तुम अपना इश्क कहते थे!-
जीवन खूबसूरत हो जाता है,
सुकून से भरपूर नजर आता है,
जब हम आत्मकेंद्रित हो जाते है,
किसी बात में,
ना उलझते है,
ना उलझाते है,
चाहे दुख की बदली हो...
या सुख की धूप...
हर हाल मगन रहते है,
खुद में खुशी खोजते है,
दूसरों से अपनी,
खुशी की अपेक्षा नही करते है!!-
Throughout my life,
I just wandered here and there,
Looking for the missing element!
For which I always used to linger,
I'm not satisfied!
I'm worried,
I'm angry,
I feel dissociated!
As if I'm not able to satisfy my soul,
Sometimes I realise,
I'm running aimlessly,
But I'm in no mood to give up,
I will try to find out the missing element,
Maybe then,
I might be able to relax,
Sit and enjoy life,
But as of now,
I'm tired of running after,
These unknown pleasures,
Don't know what to do,
How to calm myself,
And my unsatisfied soul!-
दिल में जो है सब तुमसे कहने का मन है,
कंधा मिल जाएं तुम्हारा तो रोने का मन है!
जज्बात मेरे समझ जाओ जो अगर,
लफ्ज किफायत से खर्च करने का मन है!
हर पल, हर लम्हा तुम्हारी याद आती है,
याद में तुम्हारी थोड़ा थोड़ा सा रोने का मन है!
आंखों में मेरी रंग कई सारे तैर रहे है,
इशारा हो तो तुम्हारे रंग में रंगने का मन है!
अभी तो रात का अंधियारा कायम है,
सुबह के उजाले तक तुम्हारे संग चलने का मन है!-
तुमसे इश्क करने की आदत,
जाते-जाते भी ना जाएगी,
साथ रहे हम...
या ना रहे?
तेरी सलामती की दुआ करेंगे,
इश्क अपना महफूज कर जाएंगे,
इश्क सलामत छोड़ जाएंगे!!
-
जो कह नहीं पाया,
वो मैने लिख दिया,
कोई मुझे पढ़े न पढ़े,
वो मैने काव्य में कह दिया!
-
ग़म की दस्तक से पहले,
मुस्कुराने लगा हूं,
बिखरने से पहले,
खुदको समेटने लगा हूं!!-
खुद की नजरों में उठे रहो,
खुद की नजरों में बेदाग रहो!!
खुद की नजरों में बरकरार रहो,
खुद की नजरों में बेशुमार रहो!!
-
तुम्हे पाकर महसूस किया हर पल मैने,
कि कोई इतना कीमती भी हो सकता है!!-