दर्द-ए-मोहब्बत ने कुछ यूँ असर किया,
दिल जला और आँखों को भी नम किया।
जिसे चाहा टूटकर उसी ने ठुकरा दिया,
हमने इश्क़ को बंद आँखों से खुदा समझ लिया।-
1st Aug 🎂🎂
🌱 Dreamer | ✍️ Writer | 📚 Book Lover | 🌍 Explorer
S... read more
मैं कमज़ोर तो नहीं हूँ, बस खामोश हूँ,
हर दर्द को सीने में लिए मदहोश हूँ।
तूफ़ानों से लड़ना सिखाया है वक़्त ने,
अब हर मुश्किल में भी मैं होश में हूँ।-
मुझे पता है, मुझे लग गई तेरी आदत है,
तेरे बिन अब दिल बेचैन सा रहने लगा है।
हर घड़ी तेरा ही ख्याल जो आता रहता है,
जैसे तू मेरे दिल के करीब रहने जो लगा है,
जाओ दूर कहीं भी तेरे होने का एहसास वहीं रहता है!
-
तेरे संग-संग चलूं मैं हर एक राह में,
संग जीऊं, संग मरूं तेरी ही चाह में।
हर खुशी तुझसे जुड़ी, हर ग़म भी तेरा,
बस तेरा हाथ थाम लूं इस सूनी राह में!
-
मिल जायेंगे एक दिन तुम वादा तो करो,
मुझे इश्क़ तुम बेपनाह बेइंतहा तो करो!-
ख्वाबों में जिसे देखा वो परी हो तुम,
जब चाहो तब मिलने चली आना तुम!
प्यार ना होता तो एक ही चेहरा ख्वाब में ना होता,
इंतजार में तेरे खुली आँखों से सवेरा ना हुआ होता।
-
ख़्वाब बनकर रह गई वो मेरा,
चाँदनी सी जो आई थी ज़िंदगी में मेरी!
छूना चाहा उसे तो बस धुंधला सा पाया,
हवा के झोंके जैसा गुज़र गया सवेरा!
-
वो दुनिया को दिखलाएंगे,
हर बूंद लहू की मातृभूमि के चरणों में ही चढ़ाएंगे।
आजादी के दीप को आंधियों में भी जलाएंगे,
वीरों की कुर्बानी को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
-
गुजरे वक्त की यादें ना सताएं इतनी,
हर लम्हा नया कुछ सिखा के चला था।
जो बीत गया, उसे आज मुस्करा के जी लो!
मानो हर दर्द के साथ कुछ सीख मिली थी,
-
यादों में कैद रखना इतना आसान नहीं होता,
तुमने जो भुला दिया गैर कोई यार नहीं होता!
बिखर रहे हम कतरा-कतरा याद में तेरी यूहीं,
समेट ले हमें, इश्क़ है तो गुनेहगार नहीं होता!-