मोहब्बत करके छोड़ दिया बनाकर मरीज जिसने,
आया नहीं कभी वो हाल-ऐ अयादत पूछने हमसे।
-
1st Aug 🎂🎂
🌱 Dreamer | ✍️ Writer | 📚 Book Lover | 🌍 Explorer
S... read more
अंगड़ाई तेरे इश्क में अब बस यूँ आने लगी है,
तेरी खुशबू से मेरी रूह अब महकने लगी है।
तेरे जिक्र से मेरी अब हर शाम चहकने लगी है,
तेरे बिना अब ज़िंदगी अधूरी सी लगने लगी है।।
-
तुम्हारी याद भी बहुत कमाल की होती है,
आती है जब बस तन्हा करके छोड़ जाती है,
लबों पे हँसी और आँखों में नमी दे जाती है,
दिल को बेवजह तेरे ख़यालों में डुबा जाती है।
-
नक्श का नशा थोड़ा तो उतर जाने दो,
चेहरे पे जो परत है अदाओं की अभी,
वो असल मोहब्बत तो नजर आने दो।।
-
गुमशुदा की तलाश में हूँ भटका बहुत तन्हा सफर में,
मिला कहीं दूर जाकर जब देखा उदक की परछाईं में।
-
क्यों सनम तुम बेवफाई करते हो,
जाहिर-ऐ इश्क सरेआम करते हो।
रूठ जाने का बस तुम बहाना करते हो,
क्यों सरेआम कत्ल मेहबूब का करते हो।
-
नज़र से क्या नज़र मिली कि तुझे नज़र ही लग गई,
देख तेरे हुस्न की चमक से सारी क़ायनात जल गई।
हम तो बस देख कर ही दीवाने हो गए हुस्न को तेरे,
और तुम बनके मासूम सी बस मुस्कुरा के चली गई।।
-
चलो तुम्हें आज हम अपनी मोहब्बत दिखाते है,
दिल की धड़कन में छुपी तेरी तस्वीर दिखाते है।
हर ख्वाब में सजे तेरे ही हसीं जज़्बातों को,
पलकों की झील में डूबे तेरे ताबीर दिखाते है।।
-
मैने तो बस उसको लिखा था वो यूँही शर्मा गई,
नज़रों में छुपी मोहब्बत लबों पे हया समा गई,
दिल की धड़कनों ने कह दिया रीत ऐसी निभा गई।
लगाकर डोर प्रीत की जिंदगी मेरी वो सजा गई।
-