जब तक लक्ष्य ना मिले
चाहे ये दुनिया छुटे या
फिर ये जग तुमसे रूठे
अपना लक्ष्य मत छोड़ो।-
कल क्या होगा उसके लिए, मैं आज क्यों विचार करूं।
जो होना है कल उसके लिए , मैं अपना आज क्यों बर्बाद करूं।-
कुछ अजनबी से मिलते है,
इस जिंदगी के रास्ते में,
और ना जाने कब यह,
अजनबी दोस्त बन जाते है।
दिल में नहीं रहते यह,
यह तो दिल का हिस्सा बन जाते है।
बहुत हसीन लगती है,
यह जिंदगी दोस्तो के साथ यारो।-
Whatever we consume by reading or listening to,
they become our thoughts.-
तू मेरे लिए इतना खास है कि,
मेरी ज़िन्दगी के हर एक पन्ने पे तेरा नाम है।
जानता हूँ ये मालूम है तुझे,
पर फिर भी तू मेरी एक अजनबी दास्तान है।-
बातो- बातो में वो
अपने जज्बात बंया कर गए,
और हम नासमझ इतने की,
उनकी बातो को ही नजरअंदाज कर गए।
और वो सोचते होंगे की
हम उनको समझे होंगे,
पर उन्हें क्या खबर,
हम तो उन्हें मज़ाक समझे बैठे है।-
गुमसुम सा हूँ तेरी चाहत में
मदहोश सा हूँ तेरी बाहों में
रहने दे मुझे बस
अपनी पलकों छाँह में
यूँही बिता लेंगे हम पल अपने
तुम्हारी दिल की राहो में।-
उम्मीदे छूट रही हैं,
मंज़िले रुठ रही हैं,
ये कैसा दौर है उम्र का,
जिसमें जिंदगी उलझ रही है।-
मत लगा तू उससे इतनी उम्मीदे अपनी
तू टूट जाएगी।
वो चला जाएगा तुझसे दूर, तू रोकती रह जाएगी,
पर फिर भी वो लौट कर ना आएगा।
तू रोएगी उसके लिए और,
उसे भनक तक ना लग पाएगी।
मत कर अपने आप को इतना पागल उसके लिए
वो तेरा हो के भी तुझसे बेवफाई कर जाएगा।-
मशरूफ हूँ तुझ में इस कदर की दुनिया को भूलाई बैठी हूँ,
अब तू ही मेरा रब है यही मैं उस रब को बताए बैठी हूँ ।-