किसी में कमी दिखाई दे, उस को समझाइए
सभी में कमी दिखाई दे तो खुद को समझाइए।-
Me Vandana Thakur😍
My Family is my Lyflyn😍
Plz follow me on Insta... read more
अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया।
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया।
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम।
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं-
गम बहुत है ज़िंदगी में,
खुलासा कौन करे।
मुस्कुरा देती हूँ😊
यूंही तमाशा कौन करे।-
शिव की भक्ति करके
मैंने कान्हा को पाया है।
ऐसा कुछ भाग्य
मैंने पाया है।-
*हार्दिक बधाई! पुत्र रत्न की प्राप्ति पर ठाकुर परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह समय हमारे परिवार के लिए बहुत ही खास है। प्रभु हमारे छोटे से पुत्र को स्वस्थ, समृद्ध और सम्मानित जीवन प्रदान करें*।
*नन्हें नन्हें कदमों का आगमन*
*किलकारियों का सभी ओर शोर होगा*।
*हर दिन त्योहार सा अब हर पल मस्ती का माहौल होगा*।
*लड्डू गोपाल का सुंदर मुख सलौना,अब दर्शन कान्हा का हररोज़ होगा* ।
*बोले श्री राधे-राधे*❤️❤️
*बांके बिहारी लाल की जय*❤️❤️-
जिन्दगी जीने" के अनेक "तरीके" हैं,
मगर "सर्वश्रेष्ठ तरीका" वही है।
जिससे "स्वयं" को "संतुष्टि" मिले और
"दूसरों" को "कष्ट" न हो!-
लब ख़ामोश हैं सबके,
कोई आवाज नहीं करता..
सच बोलकर कोई,
एक दूसरे को नाराज़ नहीं करता..-
जिन लोगों से हम सबसे ज़्यादा आशा करते हैं,
वही हमारी ज़िंदगी में तमाशा करते हैं।-
12/12/24
मुबारक हो आपको आज का दिन
बनेगा आज शुभ संयोग इस दिन।
जो चाहते हो मांगलो आज के दिन,
आज का दिन है खास,
पूरी होगी आस।
-