QUOTES ON #पैरो

#पैरो quotes

Trending | Latest
28 JUN 2020 AT 8:23

  #किसी के #पैरो👇 में गिरकर #कामयाबी 😒पाने के बदले,
अपने #पैरो पर चलकर🚶‍♂️ कुछ #बनने की ठान💪 लो !!

-


20 MAR 2020 AT 9:50


मेरे पैरो के निशान
मेरे बढ़ते कदमों की काबिलियत बताते है।

-


28 DEC 2018 AT 20:37

मेरा बज़ूद तेरी ज़िन्दगी में रेत पर पैरों के निशान की तरह था,जो हक़ीक़त की लहरों से कहीं खो सा गया..

-


20 JAN 2020 AT 18:15

पैरो की धूल ही सही साहब !

कुछ तो समझ ले हमें

-


1 JUL 2021 AT 21:11

इस ज़मीन का पैरो तले मेरे होना जो है  
तेरे क़दम इस पर मौजूद ये उसी की निशानी है।

धुंधला सा जो ये जहाँ अब लगने लगा है
मुझ में ही खोया है वजूद मेरा जिसमें तु ही तो है।

-


27 JUL 2020 AT 17:50

#किसी के #पैरो👇 में गिरकर #कामयाबी 😒पाने के बदले,
अपने #पैरो पर चलकर🚶‍♂️ कुछ #बनने की ठान💪 लो !!

-


10 OCT 2022 AT 20:10

" पैरो की चांदी की कड़ी बनी ,,, ज़िंदगी की लड़ी "



" ज़िंदगी की कड़ी टूट गयी थी तब ,
वृद्धा के पैरो मे चांदी जड़ी थी जब ,,,

ख़री चांदी को 75 वर्ष की उम्र मे,
कैसी ये अपनों की मनहूसियत भरी नज़र लगी ,

पोते और नातिन ने मिलकर साजिश रची
सहज की दादी- नानी के बदसूरत समझकर

आसानी से पैर के पंजे काट दिये ,,,
नंघी कुल्हाड़ी को बेशर्मी से साँझ के अंधेरे मे छुपा साक्ष्य दबा दिए "

-



पैरो में हमेशा बल मिले, जीवन की हर ख़ुशी आपको मिले।
न आपको दुख मिले, जीवन में बस बप्पा का प्यार मिले।।
दिल से मांगी हुई वो हर मुराद मिले,
ऐ मोरया जीवन में बस तेरा ही सहारा मिले।।
हर रोज दर्शन को तेरा दरबार मिले,
वक्रतुंडाय तेरा हर भक्त को आशीर्वाद मिलें।।

प्रेम, सद्भावना और उल्लास के प्रतीक श्री गणेश चतुर्थी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलकर्ता, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।
गणपति बप्पा......मोरया

-


7 MAY 2021 AT 11:07

#किसी के #पैरो👇 में गिरकर #कामयाबी 😒पाने के बदले,
अपने #पैरो पर चलकर🚶‍♂️ कुछ #बनने की ठान💪 लो !!

-


27 APR 2021 AT 9:46

पैरों को छूकर अपनों का बड़ो का हम आसमां तक का सफर तैय करते है।

-