Paid Content
-
चीनी समझ कर घोल दिया है मेरी बात को पानी में ,अब कहते है इसे जहर समझ कर पी जाओ।
-
चाँद –तुम मुझे क्यों देख रही हो
मैं –तुम्हें पाने के लिऐ
चाँद –लेकिन मैं दिन में नही निकलता
मैं –मैं भी!!-
मुझे एक सुंदर सा
दुपट्टा ला दो
उसकी कोर
खुद सी लूंगी मैं
तुम बस
मेरे सर पर उड़ा दो।-
क्या लिखूं आज समझ नही आ रहा है
कुछ पास है तो कुछ दूर जा रहा है
सोचती हूं शायद दिन खराब था मेरा
लेकिन ऐसा दिन हर बार आ रहा है
मन में हड़कम सी मची हुई है
लगता है जैसे कोई बात दबी हुई है
क्या में गलत हूं या मेरा बुरा वक्त आ रहा है।-
अब खुद ही सुलझाने दो मत रोको इस वक्त मुझे
अभी जाना ही जरूरी है ,जाने दो
मत देखो ऐसे मुझे मेरा हृदय घबराएगा
कितनी मुश्किल से इसे मनाया है,ये फिर रूठ जाएगा
आंखों से प्रेम रस जो झलका रहा है
उस रस को पी जाने दो
अभी जाना ही जरूरी है ,जाने दो।
-
Jarurat kya hai? jarurat kya hai?
Keh kar khud hi jarurat ko jatate ho
Lagta hai kisi or ko nhi jarurat ko chahte ho-