मतदान और कन्यादान अच्छा
खानदान देखकर ही करना चाहिए...।।— % &-
मेरी सोच और तेरी समझ,
दोनों ही तेरे बस से बाहर हैं। ______ SirFira
पैसे से अमीर होना आम बात है,
दिल से अमीर होना खास बात है..।।— % &-
तुम पर तो पूरी किताब लिख दू ए दोस्त,
पर इतनी सारी गालियां अच्छी नहीं लगती..!!— % &-
लोग कहते हैं बदलता है ज़माना सब को,
मर्द वो हैं जो ज़माने को बदल देते हैं ।।-
तकलीफ देने वाले को भले ही भुला दो,
तकलीफ में साथ देने वाले को कभी मत भूलना।-
जीवन में वह लोग ही अधिक असफल होते हैं,
जो कार्य करने से पहले अधिक सोचते हैं।-
अच्छे लोग , अच्छी किताब की भांति होते हैं ,
जिन्हें समझने के लिए पढ़ना पड़ता है।-