QUOTES ON #पूछता_है_भारत

#पूछता_है_भारत quotes

Trending | Latest
17 SEP 2020 AT 23:18

सुनो सुनो मेरी सरकार
पूछते है तुमसे इस बार
पढ़ा लिखा हमने सब है
डिग्री दस्तावेज है पास
परीक्षा में अव्वल रहे
पढ़ते है घंटों हज़ार
फिर भी क्यूं हम बेरोजगार
फिर भी क्यूं हम बेरोजगार

-


15 DEC 2020 AT 10:24

जब सब कुछ प्राइवेट को ही देनी है
तो नया संसदभवन बनाकर उसमें मुजरा करेंगे क्या?

#पूछता_है_भारत

-


2 OCT 2021 AT 18:01

मैं अभी पहाड़ को महसूस करने की कोशिश मे थी
बालकनी मे कुछ लिखने के लिए आई थी
नोटिफिकेशन मे
श्री मान अति ज्ञानी प्रमोद कुमार के
द्वारा किए कोलैब मेरा अनुभव खराब कर रहे हैं
अब इन्हें जवाब दूं या पहाड़ से बात करूं 😂
भईया प्रमोद कुमार तुम सावरकर की पूजा करो
या गांधी का बापू का स्टेटस खत्म करवा दो।
मैं इनका सम्मान करती हूं करती रहूंगी, तुम मेरी समझ मे अपना दृष्टिकोण क्यों सम्मिलित करवाना चाहते हो।
अभी बहस नहीं कर सकती। दिल्ली पहुंचने की प्रतीक्षा करो

-


13 MAR 2022 AT 18:34

संविधान भी था, विधायिका भी थी, कार्यपालिका भी थी, न्यायपालिका भी थी, लोकतंत्र भी था, लोकतंत्र के तथाकथित रक्षक जनसंचार माध्यम भी थे किंतु कश्मीरी हिंदुओं के साथ स्वतंत्र भारत में अन्याय हो गया और उसे प्रदर्शित करने वाली फिल्म को रोकने के प्रयास करने वाले लोग आज भी हैं..!

-


6 AUG 2020 AT 14:19

राष्ट्रपति

-


31 DEC 2021 AT 0:33

Gazab ka law hai hamare desh ka ,,,
Animals are safe ❓❓
Magar betiyan nahi ❓❓❓

-


14 AUG 2021 AT 9:33

विद्यालय समय से पहुंचने का आदेश सबके लिए होता है या केवल शिक्षकों के लिए ❓

श्रमेव जयते!

-


10 JUL 2021 AT 18:39

उंगलियो में पकड़ी सुलगी हुई सिगरेट को देख ये ख्याल आया कि

"मैं इसे फूँक रहा हूँ या ये मुझे"!!

-



क्षमा,, जो आज्ञा
नमन 🙏 🙏

-


27 AUG 2020 AT 20:50

आज तक वालों कितना पैसा खाये हो बॉलीवु़ड और महाराष्ट्र सरकार से इस न्यूज़ को चलाने के लिए.!!
#पूछता है भारत..!!

-