सुख, संपत्ति, स्वरूप, संयम, सादगी,सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,सम्मान, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
-
जीवन में सुख सिर्फ पद, प्रतिष्ठा, धन और शोहरत से नहीं है, यह समझना होगा। नैतिक और आध्यात्मिक विकास के बगैर सब कुछ अधूरा है। यह समझना होगा कि घर बनता है रहने वाले लोगों के मानसिक और चारित्रिक विस्तार से। ध्यान रहे, ताजमहल में अगर सूअर का बाड़ा बस जाए तो ताजमहल स्वमेव अपना महत्व खो देगा।
आभासी पन्ने
(ओम प्रकाश राय 'यायावर')-
जब गीदड़ की मौत आती है तो वह गांव के तरफ भागता है ठीक उसी प्रकार जब शासक का अंत करीब आता है तो वह राष्ट्र निर्माताओं का अपमान करता है।
-
*नववर्ष की हार्दिक बधाई 💐*
*आज नूतन वर्ष के इस अवसर पर मैं कामना करता हूं कि ये यह नया वर्ष अब तक का सबसे उज्जवल और खुशहाल हो।आपकी अच्छाइयों का प्रसाद बड़ों और शुभचिंतकों के शुभ आशीष के रूप में आपको प्राप्त हो। स्वास्थ्य आपका उत्तम रहे। कामना ये भी है कि आपकी धन-सम्पदा बनी रहे,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। हम इस दिन आपके लिए सर्वदा मुस्कान और हंसी, अच्छाई और बड़ों के आशीर्वाद की शुभकामनाएं देते हैं।*
🌹💐🎄🌳🪴🌷🌸🌺🪷🌼🌻🌹-
शिक्षक को ट्यूशन मिले, मिले वकील को केस।
डॉक्टर को रोगी मिले, जाये भाड़ में देश।
साभार
-
नफ़रत की एक बूंद ही सारा,
माहौल बदनुमा कर गई।
जहाँ से आया है जहरीला जहर,
वह दरिया कैसा होगा।
-
तुम बताते थे कि अमृत से बड़ा है हर पसीना
आंसुओं से ज्यादा कीमती है न कोई नगीना
याद हर दम वह कसम है हम तुम्हें मरने में देंगे
जब तलक जिंदा कलम है हम तुम्हें मरने न देंगे-
दिये का प्रकाश हर पल आपके जीवन को एक नयी रौशनी दे। रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लेकर आये। हमारी ओर से आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
-
अगर व्यक्ति महत्वपूर्ण है तो
बात भूल जाओ
और
बात महत्वपूर्ण है तो
व्यक्ति को भूल जाओ।
(साभार)-