Shahnawaz Khan Shannu  
107 Followers · 216 Following

God Is One ( Everlasting ) Worship the creator but not this creations
Joined 7 August 2019


God Is One ( Everlasting ) Worship the creator but not this creations
Joined 7 August 2019
16 JUL 2022 AT 10:24

#Stand_Up_Comedy क्या सिर्फ़ अश्लीलता, बेहूदगी, फुहाडता़, बेहयाई, बेशर्मी, गालीगलोज, काही नाम है

-


11 JUL 2022 AT 8:19

दोगलेपन की भी हद है ये हैशटैग #बकरा_न_काटो वो लोग चला रहै है जो साल भर मांस मछली अंडे शराब धूम्रपान का सेवन करते हैं शर्म करो शर्म !

-


1 JUN 2022 AT 6:22

हम तै करें के हमें हमेशा कहां रेहना है ?

सुरह नं 2 आयात नं 81-82

हाँ जिसने कोई बुराई की और उसके गुनाह ने उसको अपने घेरे में ले लिया, तो वही लोग दोज़ख़ (नर्क) वाले हैं, वे उसमें हमेशा रहेंगे।

और जो ईमान लाए और जिन्होंने नेक अमल किए वे जन्नत (सुवर्ग) वाले लोग हैं, वे उसमें हमेशा रहेंगे।

आओ कुरआन समझे

-


29 MAY 2022 AT 23:48

सर्वोच्च न्यायालय ने वैश्यावृत्ति को कानुनी तोर पर जाईज़ ठहरा कर उन महिलाओं के साथ खिलवाड़ करा है जो इस वैश्यावृत्ति के दल दल में फसी है उनको यदि सम्मान दिलाना ही था तो वैश्यावृत्ति को प्रतिबंधित करना था और उनको बहतर ज़िंदगी जिने के लिए बहतर अवसर मुहैया कराना थे नाकी उस नर्क जेसी ज़िन्दगी को मान्यता देना थी कोई भी महिला इस घिनोने कार्य को अपनी स्वैच्छिकता से नहीं करना चाहेगी !

-


29 MAY 2022 AT 21:00

सर्वोच्च न्यायालय ने वैश्यावृत्ति को कानुनी तोर पर जाईज़ ठहरा कर उन महिलाओं के साथ खिलवाड़ करा है जो इस वैश्यावृत्ति के दल दल में फसी है उनको को यदि सम्मान दिलाना ही था तो वैश्यावृत्ति को प्रतिबंधित करना था और उनको बहतर ज़िंदगी जिने के लिए अवसर मुहैया कराना थे !

-


21 FEB 2022 AT 23:01

हर्ष के खुन पर बेहद गठीया, तूच्छ किस्म की पत्रकारीता ओर राजनीति

-


14 FEB 2022 AT 8:26

وَ لَا تَقۡرَبُوا الزِّنٰۤی اِنَّہٗ کَانَ فَاحِشَۃً ؕ وَ سَآءَ سَبِیۡلًا

और ज़िना के क़रीब भी न जाओ, यक़ीनन वह बेहयाई है और बुरा रास्ता है।

कुरआन 17:32

-


14 FEB 2022 AT 7:24

اُدۡعُوۡا رَبَّکُمۡ تَضَرُّعًا وَّ خُفۡیَۃً ؕ اِنَّہٗ لَا یُحِبُّ الۡمُعۡتَدِیۡنَ

अपने रब को पुकारो गिड़गिड़ाते हुए और चुपके-चुपके, यक़ीनन वह हद से गुज़रने वालों को पसंद नहीं करता।

कुरआन 7:55

आओ_कुरआन_समझे

-


2 FEB 2022 AT 8:16

और जन्नत ( सुवर्ग ) वाले दोज़ख़ ( नर्क ) वालों को पुकारेंगे कि हमसे हमारे रब ने जो वादा किया था हमने उसको सच्चा पाया, क्या तुमने भी अपने रब के वादे को सच्चा पाया, वे कहेंगेः हाँ, फिर एक पुकारने वाला दोनों के दरमियान पुकारेगा कि अल्लाह की लानत हो ज़ालिमों पर। कुरआन (7:44)

#आओ_कुरआन_समझे

-


30 JAN 2022 AT 7:31

فَمَنۡ یَّعۡمَلۡ مِثۡقَالَ ذَرَّۃٍ خَیۡرًا یَّرَہٗ ؕ﴿۷﴾
अतः जो कोई कणभर भी नेकी करेगा, वह उसे देख लेगा,

وَ مَنۡ یَّعۡمَلۡ مِثۡقَالَ ذَرَّۃٍ شَرًّا یَّرَہٗ ٪﴿۸﴾
और जो कोई कणभर भी बुराई करेगा, वह भी उसे देख लेगा

कुरआन (99:7-8)

-


Fetching Shahnawaz Khan Shannu Quotes