दोगलेपन की भी हद है ये हैशटैग #बकरा_न_काटो वो लोग चला रहै है जो साल भर मांस मछली अंडे शराब धूम्रपान का सेवन करते हैं शर्म करो शर्म !
-
हम तै करें के हमें हमेशा कहां रेहना है ?
सुरह नं 2 आयात नं 81-82
हाँ जिसने कोई बुराई की और उसके गुनाह ने उसको अपने घेरे में ले लिया, तो वही लोग दोज़ख़ (नर्क) वाले हैं, वे उसमें हमेशा रहेंगे।
और जो ईमान लाए और जिन्होंने नेक अमल किए वे जन्नत (सुवर्ग) वाले लोग हैं, वे उसमें हमेशा रहेंगे।
आओ कुरआन समझे-
सर्वोच्च न्यायालय ने वैश्यावृत्ति को कानुनी तोर पर जाईज़ ठहरा कर उन महिलाओं के साथ खिलवाड़ करा है जो इस वैश्यावृत्ति के दल दल में फसी है उनको यदि सम्मान दिलाना ही था तो वैश्यावृत्ति को प्रतिबंधित करना था और उनको बहतर ज़िंदगी जिने के लिए बहतर अवसर मुहैया कराना थे नाकी उस नर्क जेसी ज़िन्दगी को मान्यता देना थी कोई भी महिला इस घिनोने कार्य को अपनी स्वैच्छिकता से नहीं करना चाहेगी !
-
सर्वोच्च न्यायालय ने वैश्यावृत्ति को कानुनी तोर पर जाईज़ ठहरा कर उन महिलाओं के साथ खिलवाड़ करा है जो इस वैश्यावृत्ति के दल दल में फसी है उनको को यदि सम्मान दिलाना ही था तो वैश्यावृत्ति को प्रतिबंधित करना था और उनको बहतर ज़िंदगी जिने के लिए अवसर मुहैया कराना थे !
-
हर्ष के खुन पर बेहद गठीया, तूच्छ किस्म की पत्रकारीता ओर राजनीति
-
وَ لَا تَقۡرَبُوا الزِّنٰۤی اِنَّہٗ کَانَ فَاحِشَۃً ؕ وَ سَآءَ سَبِیۡلًا
और ज़िना के क़रीब भी न जाओ, यक़ीनन वह बेहयाई है और बुरा रास्ता है।
कुरआन 17:32-
اُدۡعُوۡا رَبَّکُمۡ تَضَرُّعًا وَّ خُفۡیَۃً ؕ اِنَّہٗ لَا یُحِبُّ الۡمُعۡتَدِیۡنَ
अपने रब को पुकारो गिड़गिड़ाते हुए और चुपके-चुपके, यक़ीनन वह हद से गुज़रने वालों को पसंद नहीं करता।
कुरआन 7:55
आओ_कुरआन_समझे-
और जन्नत ( सुवर्ग ) वाले दोज़ख़ ( नर्क ) वालों को पुकारेंगे कि हमसे हमारे रब ने जो वादा किया था हमने उसको सच्चा पाया, क्या तुमने भी अपने रब के वादे को सच्चा पाया, वे कहेंगेः हाँ, फिर एक पुकारने वाला दोनों के दरमियान पुकारेगा कि अल्लाह की लानत हो ज़ालिमों पर। कुरआन (7:44)
#आओ_कुरआन_समझे
-
فَمَنۡ یَّعۡمَلۡ مِثۡقَالَ ذَرَّۃٍ خَیۡرًا یَّرَہٗ ؕ﴿۷﴾
अतः जो कोई कणभर भी नेकी करेगा, वह उसे देख लेगा,
وَ مَنۡ یَّعۡمَلۡ مِثۡقَالَ ذَرَّۃٍ شَرًّا یَّرَہٗ ٪﴿۸﴾
और जो कोई कणभर भी बुराई करेगा, वह भी उसे देख लेगा
कुरआन (99:7-8)-