QUOTES ON #पागलखाना

#पागलखाना quotes

Trending | Latest
5 DEC 2020 AT 23:03

यह दुनियाँ पागलखाना हैं,
है कोई पागल मान बड़ाई का,
कोई पागल है चतुराई का,
कोई रूप रंग का है पागल,
कोई पागल है तरुणाई का,
कोई धन वैभव का है पागल,
कोई पागल है कविताई का,
सबसे अच्छा वही पागल,
जो पागल है "रघुराई" का..!!

-


10 MAR 2021 AT 14:08

तुमसे मुहब्बत करने वालों का बस आगरा है ठिकाना
मिल जाओ तो ताजमहल नहीं मिलो तो पागलखाना

-


12 AUG 2017 AT 12:24

मेंटल हास्पीटल तो बनना ही था
आगरा में ताजमहल जो था..
पता था सबसे ज्यादा पागल यहीं आएंगे

-



मोहब्बत की दोनो निशानियां आगरा में ही है
मोहब्बत पूरी हो जाए तो ताजमहल
अधूरी रह जाए तो पागलखाना
🖤🚦

-



मोहब्बत में नाकाम आशिकों के लिए महस दो ठिकाने
एक या तो पागलखाने दूजा या फिर मैखाने

-


5 MAY 2020 AT 15:57

मोहब्बत या तो मार देती है या पागल कर देती है...

तभी तो आगरा में ताजमहल और पागलख़ाना दोनों है...

-


15 MAY 2020 AT 10:25

फितूर- ए- मोहब्बत
और अंजाम- ए -मोहब्बत देखनी हो तो,
आगरा देख लीजिए,,

ताजमहल भी है _और पागलखाना भी है..¡

-


1 JAN 2019 AT 18:30

गलती उसे कहते हैं, जिससे किसी का गलत हो जाये,
वरना, गलत तो वो-भी है, जो बिना बात के चिल्लाये..!

-


1 JAN 2019 AT 17:57

वो पागल कहकर चलते बने,
हम मौत को गले लगा बैठे..!

-


8 NOV 2020 AT 18:28

''पागल औरत है''

यह सुन कर भी औरतों ने मकान को #घर ही बनाया #पागलखाना नहीं

-