QUOTES ON #परीक्षा

#परीक्षा quotes

Trending | Latest
26 FEB 2020 AT 9:25

यह अपने भावनाओं, विचारों एवं धैर्य की
इम्तिहान की घड़ी है..!!
असफलताओं की चुनौती को सफलताओं में परिवर्तित करने की घड़ी है..!!
जिंदगी में आने वाले उतार - चढ़ाव से इम्तिहान लेने की घड़ी है..!!
अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से परीक्षा जैसे इस जिंदगी के महत्वपूर्ण पड़ाव को पार करने की घड़ी है..!!!

-


17 SEP 2020 AT 8:23

तू मेरे लिए एक देवी है,
क्योंकि, है देवी
तेरा आना सुनकर तो
हम कांप कांप रह जाते है
हमारे लाल टमाटर से चेहरे भय
से फ़ीके पड़ जाते है
ओ! काल बन्दनी देवी मत आ तू please🙏
सारे fashion फ़ीके पड़ जाते है
Fashion तो दूर की बात है
उस time तो fashion का 'F' भी
भूल जाते है
तेरी तैयारी में लगकर दिन - रात
शरीर धुल जाते है
फ़िर ना जाने क्या कारण है
Paper हाथ में आते ही होश उड़ जाते है😳
और ना चाह कर भी यही बोल देते है कि
कुछ नहीं आता भाई

वैसे एक बात तो है
Paper में Heart❤️ और Brain🤯
दोनों ही Work करना बंद कर देते है🥴
और Sometimes तो
Paper में Question ऐसे आते है
जो हमने कभी देखे भी नहीं होते (Out of Syllabus)😂🤣
-Neha

-


9 FEB 2021 AT 23:19

कुछ आर गए, कुछ पार गए
कुछ नदिया की धार गए
जाना था जिसको जहाँ कहीं
क्या कड़ी धूप या रात घनीं !
सरकंडों सी राहों पर
जीवन का पूरा भार लिए
सबकुछ अपना वार गए

-



Paid Content

-


21 MAY 2019 AT 21:11

कल मेरा पेपर है
और मैं यहाँ
कविताओं में
गुम हूँ कहीं

-


26 JUL 2021 AT 16:18

स्त्री और परीक्षा .....

-


29 MAR 2018 AT 14:07

प्राइवेसी से परीक्षा तक, यहाँ सबकुछ लीक है।
आप चुनाव जीत रहे न? फिर सबकुछ ठीक है।

-


17 SEP 2020 AT 20:18

कुर्सी के चारों पैर रहे सलामत
सो लोकतंत्र का पैर मोड़ दिया
सरोवर का पानी बेचकर तुमने
खिला कमल आज मरोड़ दिया
जिन हाथो ने बटन दबाया था
उन हाथो का साथ छोड़ दिया
सबका साथ सबका विकास के पीछे
सबका घर सबका सपना तोड़ दिया

#NationalUnemploymentDay

-


25 FEB 2020 AT 22:03

देखों तो कोन मिलनें आया हैं , बचपन का साथी
सिर्फ़ ये ही तो हैं , जो याद कर लेता हैं
समझ ही नहीं आता दोस्त हैं या दुश्मन
इसके आनें की तैयारी कुछ ऐसी हैं की
रातों को नींद नहीं आती , और दिल को चैंन
ना खाना खाना याद आता हैं , बस याद आता हैं तो उसके आनें का दिन।


फिर भी कोई तो हैं , जो साल में एक बार याद कर लेता हैं
चलो अपने दोस्त से मिलतें हैं , और अच्छे से विदा करते हैं ।।

-


12 SEP 2019 AT 14:45

चंद अंको में सिमट जाती हैं खुशियाँ उनकी,
जीवन की परीक्षाओं से अवगत नहीं हैं जो।

-