अंग्रेजों ने थमा दिया लोकतंत्र का लड्डू
5 साल इसे पप्पू खाये 5 साल खाये गुड्डू-
"अबे तू पप्पू का पप्पू ही रहेगा।
मैंने हिंदी वाला बोला था, तू ने अंग्रेजी वाला दे दिया।"-
आओ फिर से बच्चे बन जाएँ
कागज़ की हम नाव बनाएँ
होने वाली है देखो बारिश
आओ नाव की रेस लगायें
चुनावी पोस्टर हमने उखाड़ा
आड़ा तिरछा सबने फाड़ा
किसी में कमल किसी में हाथ
आओ तैरायें एक साथ
पप्पू को आया था ताव
थोड़ी बड़ी थी उसकी नाव
बीच भँवर जब नैया डोली
बँट गयी फिर उसकी टोली
केजू ने छोड़ी दो दो नाव
जैसे हो टोपी "आप" की
एक ऑड एक इवन
दोनों थी एक नाप की
अचानक सब ही दौड़े भागे
कमल निकल पड़ा था आगे
जीत गयी मोदी की नाव
मानो जीता हो चुनाव-
तुम "liberal" घर की बिटिया हो,मैं "hyper nationalist"प्रिय
मुश्किल है अपना मेल प्रिए, यह प्यार नहीं है खेल प्रिए-
हो रही सभा पर सभा,बोल रहे चौकीदार चोर..
पप्पू पीएम बनने को, लगा रहा पूरा जोर..
.. जोगीरा सा रा रा रा...-
जो तुमको ना हो पसन्द
अब ना वो हम बात कहेंगे
दुख हो जिस अल्फ़ाज़ से दिल को तेरे
ना अब वो हम जज़्बात कहेंगे-
चिड़िया उड़े
कौआ उड़े
तोता उड़े
मैना उड़े
चील उड़े
बाज उड़े
और...
पप्पू...
"मौन श्रेष्ठ है"-
तेरा यही अंदाज तो तुझे पप्पू बना गया
हाथ के भार से तेरा ये पांव क्यों उठ गया..😜😝-
सियासत का खेल है, कोई पास तो कोई फेल है।
कहीं कमल तो, कहीं पंजे का कायराना खेल है।
सच्चे नेता का इस देश से ना कोई मेल है।
पप्पू जैसे नेता खरीद रहे वोट, मानो वोटों का लगा कोई सेल है।
-