ख्यालों में तुम्हारे सो नहीं पाया
बस वही चेहरा नजर आया ,
सुबह उठा तो मुझे याद आया
कि तुमने तो मुझे चाय पर भी नहीं बुलाया
☕😋😁😁-
Political science ( honours) student
Pinkcity jaipur
.... Rajasthan university.. read more
हम हैरानी से मरें , कि परेशानी से
जरा हमें भी बता दो ।
अगर फिर भी रह गये जिन्दा
तो इस बात की सजा दो। ।।-
चेहरे पर मासूमियत की झलक
और गर्दन पर जमता है तिल तुम्हारा,
करते होंगे बाकी लोग झूठी तारीफ तुम्हारी
लेकिन इस तारीफ में तो गवाह है दिल हमारा-
दिल
बेताब है
प्यार करने को
मगर तुम्हें एहसास नहीं
छोड़ दिया हमें तड़पने को
-
तुम्हारी चूड़ियों की खनक और
होठों की हंसी पर दिल हार बैठे हैं
तुम दूर रहो या पास तुम्हारी मर्जी
हम तो तुमसे मिलन की आस मे तैयार बैठे हैं-
वादा करो कि सिर्फ वादा
करोगे ही नहीं निभाओगे भी
जब- जब तुम्हारी जरूरत होगी
बुलाने पर चले आओगे भी ,
जब भी भटकूं में राह से
तुम मंजिल तक राह दिखाओगे भी-
हम दोनों यूं ही अगर
साथ में वक्त बितायेंगे
एक दिन यूं ही दुनिया के लिए
शानदार उदाहरण बन जायेंगे-
तुम्हारी पहली चाॅकलेट में क्या बात थी
काॅफी टेबल पर तुम भी साथ थी ,
वो पहली चाॅकलेट और पहली मुलाकात
सिर्फ मुलाकात नहीं दिल में भरे जज़्बात थी-