हम हैरानी से मरें , कि परेशानी से
जरा हमें भी बता दो ।
अगर फिर भी रह गये जिन्दा
तो इस बात की सजा दो। ।।-
Political science ( honours) student
Pinkcity jaipur
.... Rajasthan university.. read more
चेहरे पर मासूमियत की झलक
और गर्दन पर जमता है तिल तुम्हारा,
करते होंगे बाकी लोग झूठी तारीफ तुम्हारी
लेकिन इस तारीफ में तो गवाह है दिल हमारा-
दिल
बेताब है
प्यार करने को
मगर तुम्हें एहसास नहीं
छोड़ दिया हमें तड़पने को
-
तुम्हारी चूड़ियों की खनक और
होठों की हंसी पर दिल हार बैठे हैं
तुम दूर रहो या पास तुम्हारी मर्जी
हम तो तुमसे मिलन की आस मे तैयार बैठे हैं-
वादा करो कि सिर्फ वादा
करोगे ही नहीं निभाओगे भी
जब- जब तुम्हारी जरूरत होगी
बुलाने पर चले आओगे भी ,
जब भी भटकूं में राह से
तुम मंजिल तक राह दिखाओगे भी-
हम दोनों यूं ही अगर
साथ में वक्त बितायेंगे
एक दिन यूं ही दुनिया के लिए
शानदार उदाहरण बन जायेंगे-
तुम्हारी पहली चाॅकलेट में क्या बात थी
काॅफी टेबल पर तुम भी साथ थी ,
वो पहली चाॅकलेट और पहली मुलाकात
सिर्फ मुलाकात नहीं दिल में भरे जज़्बात थी-
तुम चाॅकलेट से मीठे
चख लूं क्या ,
तुम दो इजाजत तो
लबों को लबों पर रख लूं क्या !
-