QUOTES ON #नीच

#नीच quotes

Trending | Latest

उसे ग़ुरूर है अपनी मर्दानगी पर औरत पर हाथ उठाता है
औरत जो कमज़ोर दिखाकर वो खुद को मर्द बुलाता है

-


6 JUL 2020 AT 1:05

मेरी बाते मुझ तक कौन हूँ मैं,



(अनुशीर्षक में पढ़े)

-


22 MAY 2020 AT 5:35

क्या मैं सच में पुरुष हूँ?


( विस्तृत विवेचन अनुशीर्षक में पढ़े)

-


9 JUL 2020 AT 13:06

मैं पुरुष हूँ l


(विशेष अनुशीर्षक में पढ़े l)

-


7 JUN 2021 AT 20:38

अहंकार मनुष्य को नीच बनाता है।

-


17 OCT 2021 AT 16:12

- आज वो दिखाई नही दे रहा ?
- कौन ?
- अरे वही, जो काम करता है तेरी दुकान पर, इनको आजकल "जात" से बुलाओ तो बुरा मान जाते हैं, सरकार मुकदमें चलाती है, सो अलग !
- तो नाम से बुलाओ ना आप, नाम भी तो है उसका।
- हुँह, नाम से बुलाऊँ, महाराज है क्या वो कहीं का, नीच जात को सिर पर बैठाओ तो कान में मूत देते हैं। उच्च जाति के दम्भ में उम्रदराज "मास्साब" ने चुटिया पर हाथ फेरकर अपने मित्र को ज्ञान देते हुए आगे कहा, इनको काम पर रखो और इनकी औरतों को बिस्तर पर, बस इतना ही, इससे ज्यादा समाज सुधारक बनने की जरूरत नही, और मैंने तो सुना है, इसकी लुगाई तो है भी बड़ा टंच माल, कभी व्यवस्था बैठी नही क्या.....
अपने स्वार्थ की बात आते ही, विरोध की ध्वनि धीमी पड़कर, सुर से सुर मिलने लगे।
- आज आपने आंखे खोली है, अब करता हूँ कोशिश पटाने की।
- पटाने की कोशिश को कौनसा वो हीरोइन है, जिस दिन घर पर कोई ना हो, सफाई के बहाने बुलाकर पकड़ लेना बस....
ठहाकों से दुकान गूंज उठी, काउंटर के ऊपर लगी तस्वीर में "भगवान" और भी गम्भीर दिख रहे थे, मानो अपने बनाए "इंसान" पर अफ़सोस हो रहा हो उन्हें...

-


22 AUG 2024 AT 22:51

नंतर मला काय द्यायची ती शिक्षा बिनघोर द्या
फक्त माझ्या हाती त्या नराधमाच्या फाशीचा दोर द्या

-


8 MAY 2021 AT 19:50

ऊपरवाले को क्या दोष दें हम हे बंधु वर।
नीचे वालों ने बड़ी ही नीच हरकत की है।

-


15 MAY 2020 AT 14:40

किसी को नीचा दिखाना, और

खुद को नीच साबित करने में

कोई फर्क नहीं है।

-


10 AUG 2021 AT 22:28

जिंदगी में आपका चाहे किसी भी तरह का,
स्वभाव क्यों ना हो |
कितने भी मित्र- शत्रु क्यों ना हो,
कितना भी मान -अपमान , उच-नीच , कम- ज्यादा ,
क्यों ना आए |
लेकिन बस ऐसा कुछ भी काम ना करें कि,
किसीका भी विश्वास ना टूटे जाए आप पर का,
और
किसी के भी नजरों में भी मत उतर जाना |

-