QUOTES ON #निज़ाम

#निज़ाम quotes

Trending | Latest
29 APR 2018 AT 22:48

जो पी लिए हमने दर्दों के दो जाम,
समझ में आने लगे इस दुनिया के सारे निज़ाम...।

-


15 OCT 2019 AT 11:23

इंसानियत की ख़ातिर था वो निज़ाम
कुदरत का लिखा खूबसूरत "कलाम"

-


20 JUL 2020 AT 14:28

तेरे पलकों कि ओट में राहत भरा निज़ाम हैं
तभी ये कलम तेरी दिलकश यादों की ग़ुलाम हैं

निमिशा कुर्रे

-


6 NOV 2019 AT 22:21

निज़ाम-ए-हालात कुछ इस क़दर बदले है साकी
बदहज़मी हार के बदले जीत की ज्यादा है

-


29 DEC 2019 AT 14:28

निज़ाम कभी भी बताये नही जाते,

वक़्त आने पर सब

खुल जाया करते हैं !

नेश शायर

-


4 FEB 2019 AT 9:33

मैं कैसे कह दूं मेरी मोहब्बत बेअसर हो गई है...
मैं जब भी रोया हूँ उसको खबर हो गई है..!!

-


4 FEB 2019 AT 7:02

मेरी इस खामोशी की आवाज़ जाओ..
एक सवाल है मेरी ज़िंदगी तुम जवाब बन जाओ..!

-


8 DEC 2019 AT 0:14

मैं इतना मुतमईन हो चुका हूं कि
कोई आजाए तो ख़िताब-ए-मोहब्बत ,
चला जाए तो निज़ाम-ए-कुदरत ❤️

-


26 JUN 2019 AT 9:15

आँखें कहीं दिमाग़ कहीं दस्त ओ पा कहीं
रस्तों की भीड़-भाड़ में दुनिया बिखर गई...

-


19 AUG 2021 AT 23:15

ये कुदरत का निज़ाम...
मुझे आज तक
समझ नहीं आया
की क्यों मैं तुमसे
बात कहना
कुछ और चाहता हूँ
मगर अक़्सर तुम्हारे
जवाबों का रुख देख!!
कह कुछ और जाता हूँ....

-