तुमको अपने ओहदे पर जितना ग़ुरूर हो।
अग़र जो तुम यज़ीद हो तो मैं भी हुसैन हूँ।-
तुषार जैस
(तुषार"आदित्य")
278 Followers · 47 Following
Joined 5 December 2017
31 AUG 2024 AT 2:35
10 AUG 2024 AT 2:16
कुछ गिनती के लोग यहाँ हिन्दू-मुस्लिम है।
वरना तो हम सारे लोग ही नीरज-नदीम है।-
4 AUG 2024 AT 1:31
तुम्हारी हर बात पर पूरा यक़ीन था मुझे।
तुमने जो किया उसपर यक़ीन नही होता।-
16 JUN 2024 AT 23:02
मेरी हर ख़ुशी में खुश है,हर एक ग़म में परेशान है।
खुद के लिए कुछ नही चाहिए,जाने कैसा इंसान है?
मुझे अपनी जान मानता है पर कभी नही कहता है।
मेरा बचपना,नादानी,होशियारी सब चुपचाप सहता है।
वैसे ख़ुदा ऐसा तोहफ़ा,बस किसी-किसी को देता है।
Happy Fathers day-