चलो आज तुम्हारे दिल के जज्बात बदलते है,
नहीं बदले हो अगर, तो चलो तुमको बदलते हैं!
तय है मेरे कुछ पैमाने तुमसे, मेरी ख़्वाहिशों के,
है एतराज़ पैमाने पे तो चलो जुस्तजू बदलते हैं!
नजरों से बावस्ता हो तुम और आंखों से रूबरू,
हो हिचक आंखों से तो चलो नज़रिया बदलते हैं!
तीरगी में छिपी हो तुम, मेरी रौशनी से घबराकर,
मिले तसल्ली तुमको, तो चलो चराग़ बदलते हैं!
मंज़िल है अब भी वहीं पे, रास्ते बेशक वही ही हैं,
अगर लगती दूर मंज़िल तो चलो रास्ते बदलते हैं!
वक़्त भले तब्दील हुआ पर उसूल इश्क के है वही,
है दिक्कत तब्दीली से तो चलो ज़माना बदलते है!
झिझक उम्र के इस मोड़ पर की लोग क्या कहेंगे, _राज सोनी
दे मिसाल मोहब्बत की "राज" चलो सोच बदलते है!-
छोड़ा हैं तूने
दिल मेरा
समुंद्र सा दरिया हैं
देख मेरे आंसू और
बता इसपर तेरा क्या नज़रिया हैं-
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया-
प्यार के बाद हो - या शादी के बाद ,
ज्यादातर झगड़े इसी वजह से होते है कि,
लड़कियों को साथ चाहिए होता है, सयम बिताने के लिए और लड़कों को समय चाहिए होता है, पैसे कमाने के लिए ।-
अजन्मी है फूंको प्राण, नजरिए में मैंने खोट जायी है आज,
जद्दोजहद है कि नजरों से कुछ यादें धुँधलानी है आज !!
-
व्यक्ति की बढ़ती उम्र उसकी कमजोरी का नही।
बल्कि उसके अनुभवी होने का प्रमाण दती है।-
खुदको दुसरो की नजरों से ना परखा कीजिये जनाब,
बालो को काला करने के लिए डाई (dye) लगानेवाले लोग ही अक्सर चेहरे को उजला करने के लिए फेयरनेस क्रीम (fairness cream) लगाया करते है...।-
उदासियों की वजह तो
बहुत बताते हों,
कभी उन लम्हों का भी
जिक्र कर लिया करो,
जिनमें तुम खुश नजर आते हों ।-
कभी-कभी कही अनकही बातो के मंथन मे
छुपी हर बात नजर आ जाती है
बस नजर और नजरिया चौकन्ना होनी चाहिए।-