नकारात्मक
जब तितलियों के पंख कुतर दिये गए,
पंछियों ने उड़ना छोड़ दिया
फूलों ने खिलना बन्द कर दिया
भवंरें व्याकुल हो गए
मधुमक्खियों ने काम बन्द कर दिया
मोरों ने नाचना छोड़ दिया
शेर दहाड़ना भूल गए
चिड़िया गाना भूल गयी
ऋतुऐं रुपांतरण भूल गयी
कलियों ने खिलना बन्द कर दिया
माताओं ने जनना छोड़ दिया
गायों ने दूध देना बन्द कर दिया
झरने झरना भूल गए
और अवनि उदास हो गयीं।
😞😞😞😞😞😞😞😞
-
Stay away from negative people!
They just come to disrupt your mind!!-
जीवन में आ जाएं चाहे दिन जैसे, हर पल हमेशा नकारात्मकता से रहो दूर।
यह मन की शक्ति को क्षीण करके, कर्म योगी को कर देती है बेबस-मजबूर।।-
जो व्यक्ति कोई न कोई प्रवृत्ति में नहीं रहता
या काम में ही ध्यान केंद्रित नहीं करता
उसके दिमाग में कोई न कोई विचार आता रहता है
फिर वो उस पर व्यर्थ में
इतना सोचता है, इतना सोचता है
कि अंत में नकारात्मकता आ जाती है
छोटी छोटी बातों को बड़ा रूप दे देता है
जो उसके और उससे जुड़े लोगों के
दुःख का कारण बन जाता है
इसीलिए दिमाग के अंकुश में ना रहे
दिमाग को अंकुश में रखे
उसके लिए कोई न कोई काम में रहें-
( जब तुम आना )
आ जाओ तुम
द्वार खोल देती हूं ,
ध्यान रखना साथ ना लाना
अपने अपनी
" व्यस्तता "
ड्योढ़ी पर ही उतार देना
अपने जूतों के साथ ले ना लाना
घर में अंदर अपनी
" नकारात्मकता "
और हां भूल ना जाना
मेरे लिए लेते आना
अपने साथ
बाहर लगे फूलों से थोड़ी सी
" मुस्कान "
और मैं तुम्हारे लिए बना दूंगी
कुछ पेय जिसको पीकर
उतार देना अपनी सारी
" थकान "-
नकारात्मकता क्या होता है?
वो तो बस एक वहम है
हमारी सोच का
हमारे नज़रिये का।-
त्यागकर नकारात्मकता वरण तुम सकारात्मक विचार करो
छोड़ शंका और निराशा एक नये सफ़र की शुरुआत करो
-
यदि आप आनंद से दूर
दुख और नकारात्मकता से भरा
जीवन जी रहे हैं
तो निश्चित ही आप असफल हो
-
# 22-04-2022 # गुड मार्निंग # काव्य कुसुम #
# सकारात्मकता # प्रतिदिन प्रातःकाल 06 बजे #
----------------------------------------------------------
निराशावादी मनोवृत्ति कभी भी ज़िंदगी में आगे नहीं बढ़ने देती है।
नकारात्मकता ज़िंदगी में कभी भी ऊँचाइयों तक नहीं चढ़ने देती है।
ज़िंदगी में सकारात्मक बन कर आशा व ऊर्जा का संचार करें -
सकारात्मकता ज़िंदगी में असफलता का पाठ नहीं पढ़ने देती है।
-----------------------------------------------------------