Aruna Chauhan   (बाँवरी)
469 Followers · 181 Following

read more
Joined 30 November 2018


read more
Joined 30 November 2018
5 MAY AT 22:16

" जब अपनी ही परछाई से डर लगने लगे "

-


13 SEP 2024 AT 20:38

आकर तुम मेरी बाहों में,
ख्वाब सजाओं जीवन के।
सब कुछ तुमको अर्पण कर दूं,
जो कह दो बस तुम मेरे हो।।

रंग के पि के रंग में ही,
इन्द्र धनुष सी चमकू मैं।
छूकर मेरे इस तन को ,
प्रियवर नवजीवन दे दो ।।

दिल पर हाथ मेरे रख दो ,
तो पंछी बनकर डोले हम ।
धरती से अम्बर तक जाकर,
हर पल को अपना कर दो ।।



-


25 MAY 2024 AT 17:10

ये पता चलता है,
धोखा खाने के बाद ।
मोहब्बत भी बिक जाती है ,
सही किमत लगाने के बाद।।

-


14 SEP 2023 AT 20:49

जिस प्रकार हरे पेड़ों पर जगमगाती है ,
रंग बिरंगे फूलों की बिंदी ।
उसी प्रकार हिंदुस्तानी होठों पर सम्मान बढ़ाती है ,
मेरी प्यारी हिंदी ।।

-


2 FEB 2023 AT 12:57

आ जाओ मोहब्बत के दो लफ्ज़ लिखने है ,
सीने से चिपक कर कुछ इत्तेफाक लिखने है !
किसने देखा है लोगों का आता जाता कल ,
सुबह शाम धरती आसमान मुझे तो तुम्हीं में लिखने है !!

-


29 JAN 2023 AT 2:22

आज फिर हमने अपनी मोहब्बत का इम्तिहान दिया !
खरीद कर उनकी खुशियों को गम अपने नाम किया !!

-


14 JAN 2023 AT 9:11

जान तुम्हारे मौन अधर का हाल ,
हम खुद को बेहाल कर गए ।
तुम कहीं हो ना जाओ पराए ,
तो हम खुद को पराया कर गए ।।

-


2 NOV 2022 AT 21:50

कुछ खामोश जख्म उस स्याही की तरह होते हैं ,
जो हर बार पानी मिलने पर अपने होने का एहसास छोड़ जाती है !
और अच्छी तरह बताती है कि मैं अभी भी हूं !!

-


2 NOV 2022 AT 0:24

पैगाम ए हुस्ने यार से ,
ज़ख्म सीने में कर डाला ।
किसी के ग़म मे क्या जीते ,
हमें तो मोहब्बत ने मार डाला ।।

-


31 OCT 2022 AT 12:31

कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह जाती अगर ,
तो जिंदगी जी लेते हम भी !
मगर तेरी मोहब्बत ने ,
जीने का मौका ही नहीं दिया !!

-


Fetching Aruna Chauhan Quotes