Mann   (Mann)
2.7k Followers · 2.6k Following

Joined 17 September 2019


Joined 17 September 2019
16 AUG AT 22:49

मां थी तो सपने भी सच बनकर खिले...
उनके बाद तो लोग भी अच्छे नहीं मिले....

-


3 AUG AT 21:59

ज़्यादा दूरी भी ठीक नहीं होती ,
इंसान खो देता है,
अपनी अहमियत ,
अपनापन और प्यार.....

-


2 AUG AT 20:01


एहसासों से भरे ख़तों का ज़माना..!!
अब जाने गया कहां ??

-


27 JUL AT 1:01

ये पुस्तकें
और !!!
तुम.....
मुझे इक जैसे ही लगते हो
मार्गदर्शन,साथ और सहयोग
मुझे हर अवसर पर देते हो.....

-


27 JUL AT 0:49

चांद सितारे, फूल और बगिया
सब अपने से लगते हैं ...
कांधे पे सर रख तेरे
क़िस्से भी सच्चे लगते हैं ...

-


27 JUL AT 0:11

ऐ दिल चल
कहीं दूर निकल जाएं....

-


27 JUL AT 0:07

गिले हैं,शिकवे और शिकायतें भी हैं
लेकिन तुझ से ही ऐ दोस्त मोहब्बत भी है

-


27 JUL AT 0:04

हम पढ़ लिख जाते हैं
ऊंच नीच,छोटा–बड़ा और हर भेदभाव मिट जाते हैं

-


25 JUL AT 17:11

ऐसा नहीं कि मुझे कुछ अच्छा लगा नहीं
लेकिन पढ़ने से बेहतर कभी कुछ लगा ही नहीं

-


23 JUL AT 21:03

रिश्ता कभी अचानक नहीं टूटता, उसे खत्म होने में वक्त लगता है। दो इंसानों के बीच बना रिश्ता केवल साथ नहीं, भावनाओं और यादों का संगम होता है। जब ये दो लोग अलग होते हैं, तो सिर्फ वो दोनों ही नहीं बिछड़ते, बल्कि वो एहसास भी तड़पते हैं जो उन्हें जोड़े हुए थे। रिश्ते को टूटने में दर्द, चुप्पी और असमंजस की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। धीरे-धीरे संवाद खत्म होता है, फासले बढ़ते हैं, और एक दिन वह रिश्ता, जो कभी बहुत गहरा था, पूरी तरह खत्म हो जाता है—हमेशा के लिए....!!
एक अधूरी कहानी बनकर।

-


Fetching Mann Quotes