एक रस्म शादी की ऐसी भी निभाई जाय
न इज्जत दाँव पे हो न पगड़ी उछाली जाय
दुल्हन से चिपका 'दहेज' शब्द ही मिटा दी जाय
और थोड़ा स्वाभिमान दूल्हे में भी जगा दी जाय-
मुझे एक बात आज तक समझ में नहीं आयी
जब शादी होती है तो लड़की को रानी की तरह
सजाया जाता है...मगर...लड़के को जादूगर
क्यों बना देते हैं..😂 सिर पर पंख वाली पगड़ी
जादूगरों वाला चोगा..जादूगरों वाली नुकीली जूतियाँ
हाथ में जादू की छड़ी?-
किसी शौक से नहीं चलाते हम चूल्हा,
मज़बूरी ये है की, अभी बने नहीं है दूल्हा 🤣
-
तुम्हे क्यों कष्ट हो रहा है हमारे बनने पे दूल्हा,
तुमसे तो नहीं चलवा रहे ना हम चूल्हा 🤣-
कहानी का शीर्षक :-पुराने घर की छत
रंजीता(रंजू) :-जोर से चिल्लाते हुए कल्लू (कमला) जल्दी आ जल्दी आ छत पर
कमला:-क्या हुआ
रंजू:-देख बारात जा रही हैं
कल्लू:-क्या देखना मुझे नही पसन्द बकवास😏
रंजू:- दूसरों की बर्बादी देखने में मज़ा आता हैं यार
बर्बादी भी देख कैसी😇😂😂
जिसमें अपनी ही बर्बादी का जश्न दूल्हा
नाँच कर मना रहा है🤔😂😂😂
-
एक लड़की बिकी तो,
वैश्या ( प्रॉस्टिट्यूट) कहलाती।
पर फिर लड़का बिकता तो दूल्हा क्यों?-
वो मेरा दूल्हा कहलाएगा 💓
पीहर जब वो मेरे लेने आएगा
जब लाल जोड़े में सज सवर देख मुझे,
वो घर की लक्ष्मी मुझे बुलाएगा
जब लाल जोड़े में अपना आंगन छोड़
वो अपने घर की सुख समृद्धि मुझे बनाएगा
जब संग मेरे जीवन बिताएगा
वो लाल सिंदूर मेरे माथे पे लगाएगा
जब वो दूल्हा बन फर्ज़ निभाएगा,
वो मेरा दूल्हा कहलाएगा💓-