Nidhi Barar   (*N.Barar*...✍️)
745 Followers · 27 Following

read more
Joined 22 January 2019


read more
Joined 22 January 2019
28 AUG 2024 AT 14:51

ऐसा दीदार करे कोई,
कि एक सुबह सब मुकम्मल हो जाए,
वो दुआ हमारी करे,
और उनकी दुआ कबूल हो जाए।

-


20 AUG 2024 AT 17:02

ये कैसी सुदाई शाम आई है,
आज फिर से उसकी याद आई है,
दिल के कोने पड़ी उसकी वो यादें,
आज फिर से जगमगाई है!

-


29 JUL 2024 AT 7:06

यूं ही लिख लेते है हम अल्फाज़ अपने,
कि लिखने भर से ही ख़्वाब पूरे हो जाते है!...

-


27 JUL 2024 AT 12:36

चलो आज वक्त को पीछे ले जाते है,
उन लम्हों को फिर से ले आते है,
एक बार तुम फिर हमसे से इश्क करना,
इस बार हम बेवफ़ा बन जाते है!...

-


26 JUL 2024 AT 22:26

भूला बैठे जो बंधी थी मेरे ख़्वाब पर,
आज तुम्हे भी भूला दिया मैंने,
तुम तो पहले ही भूला बैठे थे मेरे प्यार को!...

-


23 JUL 2024 AT 11:22

आंखों से नश्तर आर पार करते हो,
कैसे जनाब आप रोज़ कत्लेआम करते हो!...

-


14 JUL 2024 AT 23:22

ज़मी थी महफ़िल और,
ख्वाइशों की महफ़िल में
आपकी राय निराली थी,
हमने भी दे दी वो "चाय",
जो मेरे जनाब को प्यारी थी!...

-


11 JUL 2024 AT 16:30

पहली नज़र में ही तुम्हारी,
शख्सियत भा गई हमको,
दिल भी दे बैठे और
ज़हन में भी बिठा लिया तुमको,
रूबरू हुए जब इस बात से,
कि तुम किसी और की अमानत हो,
अश्कों की धारा भी न रुकी,
और ये जिंदगी हस पड़ी मुझ पर!...

-


10 JUL 2024 AT 18:17

क्यों कुछ कहना ज़रूरी है तुमसे,
क्यों कहकर ही कह पाऊंगी तुमसे,
क्यों जरूरत है मुझे कहने की
जो कहना है तुमसे!
महसूस तो तुमने भी किया होगा ना,
नज़रों ने तुम्हारी भी देखा होगा ना
"जो मुझे "कहना" है तुमसे"!...

-


10 JUL 2024 AT 18:11

क्यों कुछ कहना ज़रूरी है तुमसे,
क्यों कहकर ही कह पाऊंगी तुमसे,
क्यों जरूरत है मुझे कहने की
जो कहना है तुमसे!
महसूस तो तुमने भी किया होगा ना,
नज़रों ने तुम्हारी भी देखा होगा ना
"जो मुझे "कहना" है तुमसे"!...

-


Fetching Nidhi Barar Quotes