QUOTES ON #दुपट्टा_लगाए_बैठी_हो

#दुपट्टा_लगाए_बैठी_हो quotes

Trending | Latest
18 SEP 2020 AT 13:05

मुझे उसकी दो चीज़े बहुत पसंद है

(१) सिल्की सिल्की बालों की सिंगल चोटी
(२) उसका कंधे पर एक तरफ दुपट्टा रखना

-


5 JUL 2019 AT 19:36

उसकी खातिर सारी ख़्वाहिशें मैंने दफ़न कर लिया!

ख़ुद को मुर्दा और उसके दुपट्टे को कफ़न कर लिया!

-


7 OCT 2018 AT 9:17

कभी तो खता, तेरा ये दुपट्टा भी करता है,
बाँध के रखती हो ,फिर भी सरकता है ...

-


17 MAY 2020 AT 12:02

आंखे चाहे कितनी भी नशीली हो,
जुल्फें चाहे कितनी भी हसीन हो।
पर सुंदरता में चार चांद तो,
रेशमी दुपट्टा ही लगाता है।✍️

-


4 JUL 2019 AT 16:58

दुपट्टा वो है मेम साहब जो सर पर हो
जो गले पर हो उसे सिर्फ पट्टा कहते हैं

-


25 MAY 2018 AT 14:33

ये जो चेहरे पे दुपट्टा लगाए बैठी हो
जानती हो कितनो का दिल धड़काये बैठी हो
बहुत गुरुर होगा तुमको खुदपर
न जाने कितनों का मन ललचाये बैठी हो
माना है नैन शराबी ऊपर से चाल नवाबी
बस इतनी सी बात को लेकर तुम इतना इतराये बैठी हो
दुपट्टा हटा दो ये मुखड़ा दिख दो
इतनी cute तो हो तुम फिर क्यों शरमाये बैठी हो
मायूस बैठे थे जो अब तक तुम्हें देख चहक गए है
क्या हुआ है जानेजान तुम क्यों मुरझाये बैठी हो
कर दूंगा जनहित में जारी हो तुम सिर्फ हमारी
ये भी अब तो बोल दिया फिर क्यों घबराए बैठी हो
To be continued..... #कृष्णा

-


22 FEB 2022 AT 19:00

जुल्फे चाहे कितनी
हसीन ..क्यो ना हो
दुपट्टा शख्सियत को
चार चांद लगा देता है।।

-