2lfz_srk ink   (#2LFZ)
586 Followers · 552 Following

read more
Joined 9 May 2019


read more
Joined 9 May 2019
6 SEP AT 15:14

Part-2
उसने अपने बालों को चेहरे से हटाते हुए
सर्दी से काँपते हुए होंठों से धीमी सी आवाज़ में बोलि जी हाँ
मैं सहमा सा खड़ा देखता रहा ।
अनजान लड़की
काली रात
इतनी बारिश
एक दम से मैं अपने विचारों को समेटते हुए
उनसे पूछा जी बताएँ क्या काम है
उसके हाथ में पकड़ा हुआ सामान
उसने मेरी तरफ़ करते हुए
कहा कि आप इसे पकड़ सकते हैं
वो बेग थोड़ा सा फटा हुआ है साइड से
नीचे रखने से पानी से सामान ख़राब हो जाएगा
यकायक मेरी नज़र उसके दुपट्टे पर पड़ी
जो हवा की वजह से साइड में लगी जालियों में अटका हुआ था
मैं समझ गया था
और मैंने सामान को अपने हाथ में पकड़ा
और खड़ा हो गया और उसने घूमके अपने दुपट्टे को जाली से निकलने …..

-


3 SEP AT 11:43

सुनो……..

मेने पिछे मुड़ कर देखा

( रात के तीसरे पहर में बारिश में भीगते हुए एक अकेली लड़की खड़ी थी )

मेने अपने हाथ की तर्जनी उँगली को अपने ओर मोड़ते हुए पूछा

कौन मैं ??

-


22 AUG AT 23:28

पा पा😘…,

पुराना सूट पहनता है कम वह खाता है
मगर खिलौने मेरे सब वह ख़रीद लाता है
मुझे सोया हुआ देखकर
न जाने क्या सोचकर मुस्कुराता है
मेरे बिना है उसके सब ख़्वाब वीरां से
ये बात सच है कि मेरा बाप कम नहीं है मेरी माँ से

-


20 AUG AT 2:19

Woh Bhi Apne na huye 😭
Dil Bhi Gaya Haathon Se 💔
na Jane Kyon Log Khel Samajhte hain🏃🏾‍➡️🏆
Lagana 🙏 Dil ka…

-


19 AUG AT 22:15

वह जो मुझे कहता था
कि मैं सिर्फ़ तेरा हूँ
और यह मैं जानता था
कि वह झूठ बोल रहा है
फिर भी मैं उसके झूठ को
इतनी शिद्दत से सुनता था
कि मैं इस झूठ का
आदी हो चुका था…
झूट भी सुकून देता है
बस शर्त है के आप उसे सच मान लें

-


19 AUG AT 22:08

तुम मुझे भूल क्यों नहीं जाते…

-


19 AUG AT 1:14

Without you

My Feelings…..

Empty….

-


19 AUG AT 0:08

तेरे बिना लम्हा मुश्किल है
और जवानी काटने की बात करते हो…..

-


18 AUG AT 23:57

बस थोड़ा और इंतज़ार
बस थोड़ी सी देर ओर….

-


18 AUG AT 23:36

tu Mera Bane Ya na Bane
Main Tera hoon Bas yeh Ehsaas Kafi Hai

-


Fetching 2lfz_srk ink Quotes