writer gee   (Krishna kumar ✍)
84 Followers · 6 Following

read more
Joined 19 February 2018


read more
Joined 19 February 2018
1 JUL 2023 AT 17:10

Which i want to recive
In every sec of my life

-


25 JUN 2023 AT 8:13

कभी तुझसे मिलेंगे तो कहेंगे झूठ तुझसे हम
ना तेरी फ़िक्र करते हैं ना तुझको याद करते हैं

-


21 JUN 2023 AT 19:17

मुद्दतों बाद एक शख़्स से मिलने के लिए
आइना देखा गया बाल सवारें गए

-


14 JUN 2023 AT 10:38

आँखें तो बंद की थी हमने
नींद के इंतज़ार में
ख़्वाबो को ना जाने कहाँ से
आपकी तस्वीर मिल गईं

-


6 JUN 2023 AT 8:57

मैंने खोया हैं अपनी हर प्यारी चीज़ को
मैं फिर भी अपनी क़िस्मत आज़माऊँगा
एक शायरी लिखी हैं
कभी मिलोगी तो सुनाऊँगा

-


5 JUN 2023 AT 15:52

मुझे फ़ुर्सत कहाँ
कि मौषम सुहाना देखूँ
तेरी याद से निकालूँ
तब तो जवाना देखूँ

-


20 MAY 2023 AT 11:33

कुछ लूट गया कुछ लूटा दिया
कुछ मिट गया कुछ मिटा दिया
ज़िंदगी ने कुछ यूँ आज़माया मुझे
कुछ छिन गया कुछ गवा दिया

-


20 MAY 2023 AT 11:20

मर चुका है दिल मग़र ज़िंदा हूँ मैं
ज़हर जैसी कुछ दवाएँ चाहियें
आप पुछते हैं, आप अच्छे तो हैं
जी मैं अच्छा हूँ बस दुवाएँ चाहिये

-


11 MAY 2023 AT 10:19

ज़िंदगी की दौड़ में कुछ वक़्त सँभाला है मैंने
तेरे सवालों के जवाबों पे ख़र्च करूँगा
कुछ पैसे बचा कर रखें हैं मैंने
ख़्वाब टूटेंगे तो शराबो पे खर्च करूँगा

-


6 MAY 2023 AT 19:26

थक कर मुस्कुरा देता हूँ
जब रोया नहीं जाता

-


Fetching writer gee Quotes