QUOTES ON #दुखी_मन

#दुखी_मन quotes

Trending | Latest
14 AUG 2020 AT 1:17

लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है,
जब भी आता है रुलाता है।
मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है,
जब भी आता है कुछ सिखाता है।

-


31 OCT 2020 AT 13:42

आपला चांगुलपणा
आपल्याला आनंद देण्यापेक्षा
त्रास च जास्त देतो ..😑

-


4 APR 2021 AT 23:37

नमन तुम्हारी वीरता को
नमन तुम्हारी धीरता को
जो शहीद हुए हमारी हिफाज़त में
उन शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
🙏🙏💐💐😔😔

-


9 APR 2021 AT 20:54

कोई राही मिल जाय
कोई साथी मिल जाय
दुख भरे जीवन में
कोई दुख बाटने वाला मिल जाय

-



चांगुलपणा फक्त योग्य व्यक्तीसमोर दाखवणेच योग्य ठरते
नाहीतर बाकीच्यांमुळे मार्गी येतो
निव्वळ त्रास आणि मनस्ताप....

-


22 JAN 2022 AT 20:21

हर बात पर हंस देता हूं पता नहीं दिल कौन सी बात पर दुखी हैं..

-


25 JUL 2021 AT 0:05

आज मन भरा हुआ है मेरा,आखिर मैं ही क्यों?
क्यों आने से पहले ही खुशियां चली जाती हैं मेरी ?
क्यों दब सी जाती हूं मैं हमेशा ही मजबूरियों मैं?
क्यों नहीं है कोई हल मेरी मुश्किलो का?
जवाब चाहिए आज सारे सवालों का💔💔

-


15 MAY 2020 AT 11:50

मन में पिड़ा हो तो फूल 🌺 भी

शूल ⚔️ के भाँति प्रतीत होता हैं

-


7 MAY 2021 AT 9:09

जिंदगी कुछ यूं गुजर रही है,

जैसे पतझड़ चल रहा हो बिना बसंत के।।

-


3 JUN 2020 AT 13:57

अब बस थक चुकी हूं इस दिखावे भरी जिंदगी से
इस दुःखी मन और चेहरे पर रखी झुठी खुशी से

-