Mudit Trivedi   (TRI-VEDI)
95 Followers · 302 Following

माँ ओ मेरी माँ
माँ-पापा❤️
🙏❤️ जय महाकाल🙏❤️
Joined 11 June 2019


माँ ओ मेरी माँ
माँ-पापा❤️
🙏❤️ जय महाकाल🙏❤️
Joined 11 June 2019
25 JUL 2023 AT 21:51

अमीर चढ़ा देते होंगे सोने के आभूषण तुम्हें,
आपके इस भक्त ने तो अपना सारा जीवन ही आपके चरणों में अर्पण कर दिया है।
ॐ नमः शिवाय🙏

-


8 MAY 2023 AT 23:23

हमने सीख लिया जमाने को नजरअंदाज करना,

सबके मन की करते रहोगे तो लोग लूट के खा जाएँगे!

-


30 SEP 2021 AT 7:49

पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है,

लेकिन सुनते ही रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाते हैं !!

-


1 AUG 2021 AT 17:35

जिंदगी जीने का मजा तो तब है मेरे दोस्त,

जब सारी जिंदगी माँ के चरणों में बीत रही हो ।।

-


1 AUG 2021 AT 17:24

हमें वक्त के साथ ढलकर जीना नहीं आता,

हम तो वक्त को गुलाम बना के जिया करते हैं ।।

-


16 JUL 2021 AT 20:35

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,

कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा ।।

-


19 MAY 2021 AT 18:24

मेरी खामोसी पे मत जाना जनाब,

अक्सर राख के भीतर आग छिपी होती है।।

-


10 MAY 2021 AT 12:28

मातृदिवस एक दिन नहीं,

हर एक दिन मातृदिवस होता है।

-


9 MAY 2021 AT 16:11

क्या लिख सकूँगा भला मैं उस माँ के लिए,

मैं खुद जिसकी लिखावट हूँ।

-


9 MAY 2021 AT 7:45

वो अपने बच्चों पर अपनी सारी ममता न्योछावर कर देती है,
वो चाह कर भी अपने बच्चों को अपने से दूर न जाने देती है,
हाँ! वो माँ है, उसकी समानता कौन करेगा ?

वो जो अपनी कोख से ईश्वर को भी अवतरित करती है,
वो जो सारे घर को अपनी ममता से सुगंधित करती है,
हाँ! वो माँ है, उसकी समानता कौन करेगा ?

क्या लिखूँ मैं उस जन्मदात्री के लिए, मेरी क्या औकात है ?
मैं तो उस माँ के चरणों की धूल के समान भी नहीं हूँ।
हाँ! वो माँ है, उसकी समानता कौन करेगा ?

-


Fetching Mudit Trivedi Quotes