तुम्हारे लिये दिसम्बर था
पर मेरे इश्क़ की जनवरी थी-
3 DEC 2018 AT 12:48
नवम्बर की सभी बातें दिसम्बर में जलाएंगी,
कि अब यादें तुम्हारी बारहा दिल तोड़ जाएंगी
न जाने कौन सी रुत घर बना बैठी है इस दिल में
हमारे दिल का मौसम सर्दियाँ तुमको बताएंगी-
28 DEC 2018 AT 19:43
कुछ पल तो साथ बैठ 'दिसम्बर' की धूप में..!!
क्या पता अगले बरस यूँ फुरसत मिले न मिले..!!-
30 DEC 2019 AT 17:04
दिसम्बर की रातें मुझे इतनी ठिठुराती रही
पता नहीं ये मौसम ज्यादा सर्द लगा था या तेरी खामोशी..-
1 JAN 2019 AT 2:40
ऐ दिसम्बर तुझे जनवरी मुबारक़
वक़्त की ये जादूगरी मुबारक़
मुस्कुरा रही हैं आज उदासियाँ
सितारों की यायावरी मुबारक़-
7 DEC 2018 AT 23:33
तप रहा है दिल मेरा तो जून के दिन की तरह
और ये सब कह रहे हैं की दिसंबर आ गया।।-
12 DEC 2018 AT 19:13
मिरे ख़्वाबों के सीने में दिसम्बर घर बना लेगा
न आए तुम तो आँखों में समंदर घर बना लेगा-
16 DEC 2018 AT 6:49
गुजरती तो हो तुम मेरी गली से
मगर छुपते छुपाते
दिसम्बर के सूरज सी।-